नई दिल्लीः महाराष्ट्र और हरियाणा के विधानसभा चुनाव कई मायनों में दिलचस्प माने जा रहे हैं. एक ओर दोनों राज्यों में जहां कई नामी गिरामी मंत्रियों के टिकट कटने से उनके समर्थक नाराज हैं. वही एक बार फिर दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने अपने-अपने ओएएसडी पर विश्वास जताया है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पलवल सीट से दीपक मंगला को चुनावी मैदान में उतारा है तो वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ओएसडी अभिमन्यु पवार को टिकट दिया है.
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में विनोद तावडे जैसे बड़े राजनैतिक कद वाले नेता का टिकट कट गया. इसके बाद से उनके समर्थक लगातार सड़क पर प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी तरह हरियाणा में मंत्री विपुल गोयल और राव नरबीर के भी टिकट कट गए. 2 दिनों तक उनके भी कार्यकर्ता सोशल मीडिया पर लगातार बयानबाजी करते रहे.
पहले चुनाव लड़ चुके हैं दीपक मंगला
इस बीच पार्टी ने दोनों मुख्यमंत्रियों के ओएसडी को चुनाव मैदान में उतार कर साबित कर दिया कि नाम नहीं काम करने वालो पर पार्टी की नजर रहती है. मनोहर लाल खट्टर जब से मुख्यमंत्री बने उनकी टीम में लगातार पलवल के स्थानीय नेता दीपक मंगला काम कर रहे थे.
दीपक मंगला इससे पहले 2014 में भी विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं. ये अलग बात है कि वो चुनाव हार गए थे. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और युवा मोर्चा में काम करने वाले दीपक मंगला को दोबारा भारतीय जनता पार्टी ने पलवल से चुनाव मैदान में उतारा है.
इसी सीट से भारतीय जनता पार्टी के हरियाणा प्रभारी डॉ अनिल जैन के निजी सचिव और भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा में लंबे समय से काम करने वाले गौरव गौतम भी टिकट की दावेदारी कर रहे थे. लेकिन पार्टी ने दीपक को ही चुनाव मैदान में उतारा.
औसा सीट से अभिमन्यु पवार चुनावी मैदान में
उधर महाराष्ट्र में 2014 विधानसभा चुनाव से लेकर लगातार भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के लिए काम करने वाले अभिमन्यु पवार को औसा विधानसभा से चुनाव मैदान में उतारा है. 2014 विधानसभा चुनाव के दौरान तब के चुनाव प्रभारी रहे ओम प्रकाश माथुर का सहयोग करने के लिए अभिमन्यू को लगाया गया था.
चुनाव के दौरान लगातार ओम प्रकाश माथुर के सहयोगी के रूप में पूरे प्रदेश का भ्रमण कर रहे थे. सरकार बनने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया था और अपना ओएसडी नियुक्त किया था.
5 साल लगातार सरकार के साथ काम करने के बाद अभिमन्यु पवार को इस बार महाराष्ट्र की औसा विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा गया है.
Ashok Tanwar ने क्यूं दिया कांग्रेस से इस्तीफा ? उन्हीं से सुनिए जवाब | Exclusive Interview