बीजेपी ने गुरदासपुर से सनी देओल को दिया टिकट, चंडीगढ़ से किरण खेर उम्मीदवार
बीजेपी ने जो लिस्ट निकाली है उसमें पंजाब के गुरदासपुर से सनी देओल और चंडीगढ़ से किरण खेर के अलावा होशियारपुर से सोम प्रकाश को टिकट दिया गया है.
नई दिल्लीः बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों की आज एक और लिस्ट निकाली है. आज ही पार्टी में शामिल हुए एक्टर सनी देओल को बीजेपी ने गुरदासपुर से टिकट दिया है. पहले ही खबरें आ गई थीं कि सनी देओल को यहां से मैदान में उतारा जा सकता है. इसके अलावा चंडीगढ़ से बीजेपी ने मौजूदा सांसद किरण खेर को फिर अपना उम्मीदवार बनाया है.
बीजेपी ने जो लिस्ट निकाली है उसमें तीन सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है. गुरदासपुर से सनी देओल और चंडीगढ़ से किरण खेर के अलावा होशियारपुर से सोम प्रकाश को टिकट दिया गया है. चंडीगढ़ में किरण खेर का मुकाबला कांग्रेस के पवन बंसल से होगा.
26th list of BJP candidates for ensuing General Elections to the Parliamentary Constituency of Chandigarh and Punjab finalised by BJP CEC. pic.twitter.com/1LOv9Y2eVG
— BJP (@BJP4India) April 23, 2019
साल 2014 में गुरदासपुर से बीजेपी के टिकट पर विनोद खन्ना चुनाव जीते थे. विनोद खन्ना का 2017 में निधन हो गया था. इसके बाद उपचुनाव में कांग्रेस के सुनील जाखड़ चुनाव जीत गए थे.
आज ही बीजेपी में शामिल होने के बाद सनी देओल ने कहा था कि इस देश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे लोगों की जरूरत है. सनी देओल ने यह भी कहा था कि मैं बातें नहीं बल्कि काम करके दिखाऊंगा.
पिता धर्मेंद्र की राह पर सनी देओल सनी देओल के पिता धर्मेंद्र राजस्थान के बीकानेर से बीजेपी के सांसद रह चुके हैं. साल 2004 में उन्होंने जीत हासिल की थी, लेकिन साल 2009 में उन्होंने राजनीति छोड़ दी. धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी हेमा मालिनी अभी मथुरा से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं.
BJP में शामिल होने के बाद बोले सनी देओल- देश को मोदी जैसे लोगों की जरूरत, मैं काम करके दिखाऊंगा