AAP Politics: गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं और दोनों राज्यों में से एक राज्य बीजेपी और एक राज्य कांग्रेस के खाते में गया. तो वहीं आम आदमी पार्टी ने दिल्ली नगर निगम में अपना दम दिखाते हुए पहली बार एमसीडी की चौखट चूमी है. यहां पर आपको दिख रहा होगा कि सभी पार्टियों के हिस्से में कुछ न कुछ गया है लेकिन हम यहां बात कर रहे हैं कि आप के दोनों हाथों में लड्डू है.
हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी अपना खाता तक नहीं खोल पाई, गुजरात में पार्टी ने 5 सीटें जील लीं और यहां पर पार्टी को अच्छा जनसमर्थन मिला. अरविंद केजरीवाल के दावों को अगर अलग कर दें तो गुजरात में आम आदमी पार्टी का ये प्रदर्शन अच्छा माना जाएगा क्योंकि जो वोट शेयर पार्टी को मिला है उसने उसे राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिला दिया है. गुजरात में आम आदमी पार्टी को लगभग 12 प्रतिशत वोट शेयर मिला है. इसको लेकर पार्टी कार्यालयों में जश्न का माहौल है, खासकर दिल्ली में जहां पर एमसीडी में जीत ने जश्न को दोगुना कर दिया.
पार्टी नेताओं की प्रतिक्रिया
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक वीडियो संदेश में कहा भी कि गुजरात की जनता ने हमें राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिलाया है जो सिर्फ कुछ पार्टियों के पास है. ये एक छोटी सी पार्टी के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है. तो वहीं, पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने तो एक कदम आगे बढ़ते हुए कहा कि अब साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी और अरविंद केजरीवाल के बीच लड़ाई होगी. उन्होंने कहा कि ये कमाल पार्टी ने सिर्फ 10 सालों में करके दिखाया है. आप देश में सबसे जल्दी आगे बढ़ने वाली पार्टी बन गई है.
गुजरात ने बना दिया राष्ट्रीय पार्टी
दरअसल, गुजरात में आम आदमी पार्टी का वोट शेयर 12.92 प्रतिशत रहा है. ये चौथा राज्य था जहां पार्टी को 6 प्रतिशत से ज्यादा वोट मिले हैं. अब किसी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी बनने के लिए ये मापदंड होते हैं, जिन्हें आम आदमी पार्टी ने पूरा कर लिया है. 26 नंवबर 2012 को अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में चुनाव लड़ने के लिए ये पार्टी बनाई थी. तब से दिल्ली में तो सरकार है ही लेकिन उसके बाद पंजाब में भी सरकार बनाई. इसके साथ ही गोवा में हुए चुनाव में आम आदमी पार्टी को 6.77 प्रतिशत वोट शेयर मिला था.
ये भी पढ़ें: Gujarat Election Results 2022: 'इस बार किला भेदा है, अगली बार जीतेंगे', गुजरात चुनाव रिजल्ट पर बोले अरविंद केजरीवाल