मनोहर लाल खट्टर एक बार फिर बन सकते हैं हरियाणा के सीएम, जानिए उनसे जुड़ी हर खास बात
एग्ज़िट पोल के आंकड़ों की बात करें तो हरियाणा में एक बार फिर खट्टर फैक्टर काम करता नजर आ रहा है. एग्जिट पोल के मुताबिक मनोहर लाल खट्टर के सिर एक बार फिर जीत का सेहरा बंधने जा रहा है.
नई दिल्ली: हरियाणा चुनाव के नतीजे 24 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे. इससे पहले एबीपी न्यूज़ और सी-वोटर ने एग्ज़िट पोल के जरिए जानने की कोशिश की है कि नतीजों का रुख क्या रहेगा. एबीपी न्यूज़ के एग्ज़िट पोल के आंकड़ों की बात करें तो हरियाणा में एक बार फिर खट्टर फैक्टर काम करता नजर आ रहा है. एग्जिट पोल के मुताबिक मनोहर लाल खट्टर के सिर एक बार फिर जीत का सेहरा बंधने जा रहा है.
हरियाणा: साइकिल पर सवार होकर वोट डालने पहुंचे सीएम खट्टर, कहा- कांग्रेस हारी हुई बाजी लड़ रही है
2014 में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले तक किसी को अंदाजा नहीं था कि मनोहल लाल खट्टर हरियाणा के सीएम हो सकते हैं. लेकिन नतीजे आने के बाद बीजेपी ने सबको चौंकाते हुए मनोहर लाल खट्टर को राज्य का सीएम बनाया. मनोहर लाल खट्टर बीजेपी का सरप्राइज पैकेज इसलिए थे क्योंकि 2014 में ही उन्होंने अपनी जिंदगी का पहला चुनाव लड़ा और बड़ी जीत हासिल की.
हुड्डा के गढ़ में गरजे खट्टर, कहा- अब नहीं चलेगा कोई खेल, तुम्हारा इंतजार कर रही है जेल
हालांकि विधानसभा चुनाव लड़ने से पहले मनोहर लाल खट्टर ने संघ और राजनीति में एक लंबा सफर तय किया. खट्टर का जन्म 1954 में रोहतक जिले के बनियानी गांव में हुआ था. खट्टर का परिवार आजादी के बाद पाकिस्तान से आकर इस गांव में बसा था. खट्टर ने 12वीं तक की पढ़ाई रोहतक से की. इसके बाद ग्रेजुएशन करने के लिए खट्टर दिल्ली पहुंचे. दिल्ली से ग्रेजुएशन करने के दौरान खट्टर सदर बाजार में एक दुकान भी चलाया करते थे.
सोनिया गांधी पर विवादित टिप्पणी के बाद खट्टर की सफाई, कहा- कहावतों का बुरा नहीं मानते
1977 में खट्टर ने आरएसएस को ज्वाइन करने का फैसला किया और वह संघ के फुल टाइम प्रचारक बन गए. 1994 में मनोहर लाल खट्टर बीजेपी के सदस्य बने. 2000 में खट्टर को हरियाणा का महासचिव बनाया गया. इसके बाद खट्टर 2014 लोकसभा चुनाव में हरियाणा इलेक्शन कमेटी के चेयरमैन भी रहे.
हरियाणा चुनाव: मनोहर लाल खट्टर का विवादित बयान, सोनिया गांधी की तुलना 'मरी हुई चुहिया' से की
2014 के विधानसभा चुनाव में खट्टर को करनाल से विधानसभा टिकट दिया गया. चूंकि खट्टर रोहतक के रहने वाले थे इसलिए करनाल से टिकट मिलने पर उन्हें थोड़े विरोध का भी सामना करना पड़ा. विरोध के बावजूद खट्टर बड़े अंतर से चुनाव में जीत दर्ज करने में कामयाब रहे. विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 90 में से 47 सीटों पर जीत मिली. मनोहर लाल खट्टर को सहमति के साथ सीएम चुनाव गया और वह राज्य में बीजेपी के पहले मुख्यमंत्री बने.