एक्सप्लोरर
Advertisement
HP Elections 2022: हिमाचल प्रदेश में बीजेपी ने तेज किया प्रचार अभियान, अब आक्रामक जनसंपर्क का प्लान
HP News : हिमाचल चुनाव को लेकर अब बीजेपी पार्टी आक्रमक रुख अपना चुकी है. पार्टी ने पूरे प्रदेश में जनसंपर्क करने का फैसला किया है.
HP Assembly Elections 2022: हिमाचल प्रदेश के सभी 68 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 12 नवंबर को चुनाव होने वाले हैं. इस चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर आएंगे. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने प्रचार तेज कर दिया है. बीजेपी इस चुनाव को जीतने के लिए आक्रामक जनसंपर्क अभियान की योजना बनाई है. पार्टी 6 नवंबर को प्रदेश की सभी विधानसभाओं में करीब 200 स्थानों पर महा जनसंपर्क अभियान चलाएगी.
इस जनसंपर्क में अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, अनुराग ठाकुर, वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार, हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर समेत कई केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता एक साथ मैदान में उतरेंगे.
क्या रहा है हिमाचल का इतिहास
सभी बड़े नेता लोगों के घर-घर जाकर जनसंपर्क करेंगे और बीजेपी के नीतियों लोगों को अवगत कराएंगे. हिमाचल प्रदेश में विधानसभा की कुल 68 सीटें हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने वहां जीत दर्ज की थी. पिछले कुछ दशकों में इस पहाड़ी राज्य में सत्ताधारी पार्टी का फिर से सत्ता में लौटने में विफल रहने का इतिहास रहा है.
कुल कितने हैं वोटर
कुल कितने हैं वोटर
हिमाचल में 55,07,261 मतदाता हैं. इनमें 27,80,208 पुरुष और 27,27,016 महिला मतदाता हैं. इनमें से 1,86,681 मतदाता ऐसे हैं जो पहली बार मतदान करेंगे. ये सभी 18 से 19 वर्ष के आयु वर्ग के हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 68 विधानसभा में 44 सीटों पर जीत हासिल हुई थी जबकि कांग्रेस 21 सीटें जीतने में सफल रही.
सर्वे में कौन सी बात आई सामने
एबीपी सी वोटर के सर्वे के अनुसार 43 फीसदी लोगों ने कहा कि चुनाव में पीएम मोदी के नाम पर वोट पड़ेंगे. वहीं, 57 प्रतिशत लोगों का मानना है कि इस बार चुनाव में वोट राज्य के लोकल मुद्दों पर दिए जाएंगे.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, चुनाव 2025 और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
महाराष्ट्र
टेलीविजन
Advertisement
मोहन यादवमुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश
Opinion