HP Assembly Elections 2022: हिमाचल प्रदेश के सभी 68 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 12 नवंबर को चुनाव होने वाले हैं. इस चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर आएंगे. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने प्रचार तेज कर दिया है. बीजेपी इस चुनाव को जीतने के लिए आक्रामक जनसंपर्क अभियान की योजना बनाई है. पार्टी 6 नवंबर को प्रदेश की सभी विधानसभाओं में करीब 200 स्थानों पर महा जनसंपर्क अभियान चलाएगी.
इस जनसंपर्क में अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, अनुराग ठाकुर, वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार, हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर समेत कई केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता एक साथ मैदान में उतरेंगे.
क्या रहा है हिमाचल का इतिहास
सभी बड़े नेता लोगों के घर-घर जाकर जनसंपर्क करेंगे और बीजेपी के नीतियों लोगों को अवगत कराएंगे. हिमाचल प्रदेश में विधानसभा की कुल 68 सीटें हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने वहां जीत दर्ज की थी. पिछले कुछ दशकों में इस पहाड़ी राज्य में सत्ताधारी पार्टी का फिर से सत्ता में लौटने में विफल रहने का इतिहास रहा है.
कुल कितने हैं वोटर
कुल कितने हैं वोटर
हिमाचल में 55,07,261 मतदाता हैं. इनमें 27,80,208 पुरुष और 27,27,016 महिला मतदाता हैं. इनमें से 1,86,681 मतदाता ऐसे हैं जो पहली बार मतदान करेंगे. ये सभी 18 से 19 वर्ष के आयु वर्ग के हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 68 विधानसभा में 44 सीटों पर जीत हासिल हुई थी जबकि कांग्रेस 21 सीटें जीतने में सफल रही.
सर्वे में कौन सी बात आई सामने
एबीपी सी वोटर के सर्वे के अनुसार 43 फीसदी लोगों ने कहा कि चुनाव में पीएम मोदी के नाम पर वोट पड़ेंगे. वहीं, 57 प्रतिशत लोगों का मानना है कि इस बार चुनाव में वोट राज्य के लोकल मुद्दों पर दिए जाएंगे.