West Bengal Election Results: लोकसभा चुनाव 2019 में पश्चिम बंगाल का चुनावी रिजल्ट काफी दिलचस्प हो गया है. यहां टीएमसी को बीजेपी कड़ी टक्कर देती नजर आ रही है. चार बजे तक के आंकड़ों पर नजर डाले तो बंगाल के चुनाव परिणाम काफी चौकाने वाले हैं.


यहां बीजेपी 19 सीटों पर लीड के साथ अप्रत्याशित तौर पर आगे बढ़ रही है. वहीं टीएमसी 22 सीटों पर बढ़त बनाए हुए. कांग्रेस यहां एक सीट पर आगे चल रही है. एक वक्त वाम दल का गढ कहे जाने वाले बंगाल में इस लोकसभा चुनाव में मद्देनजर, लोग लेफ्ट के प्रति अपना विश्वास खोते नजर आए. लेफ्ट यहां अभी तक अपना खाता भी नहीं खोल पाई है.


बढ़त पाने वाले उम्मदीवारों की बात करें तो पश्चिम बंगाल के आसानसोल सीट से बीजेपी के सिटिंग एमपी बाबुल सुप्रियो 80486 वोटों से आगे चल रहे हैं. पश्चिम बंगाल की चर्चित लोकसभा सीट हावड़ा से टीएमसी के उम्मीदवार 46022 वोटों से आगे चल रहे हैं. हुगली लोकसभा सीट से बीजेपी के लॉकेट चटर्जी 75596 वोटों से आगे चल रहे हैं. पश्चिम बंगाल के श्रीरामपुर लोकसभा सीट से टीएमसी से सिटिंग एमपी कल्याण बनर्जी 68273 वोटों से आगे चल रहे हैं.