नई दिल्ली: कर्नाटक में 12 मई को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है. चुनाव से पहले बीजेपी कर्नाटक के बड़े वोट बैंक लिंगायतों को रिझाने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है. आज बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने थोडी देर पहले बेंगलुरू के चालुक्य सर्किल लिंगायतों के ईष्ट बसवेश्वर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया है. मूर्ति इतनी ऊंची कि अमित शाह को लिफ्ट से मूर्ति तक पहुंचना पड़ा.


इतना ही नहीं तीन देशों के विदेश दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लंदन पहुंचे हैं. लंदन में आज शाम 4.30 से 4.35 बजे के बीच लिंगायत दार्शनिक और समाज सुधारक बसवेश्वर को टेम्स नदी के किनारे उनकी प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.


कर्नाटक में कांग्रेस ने लिंगायतों को अलग धर्म की मान्यता देने का प्रस्ताव पास कर लिंगायतों की सहानुभूति हासिल कर ली है. लिंगायतों के सबसे बड़े मठ ने कांग्रेस को समर्थन देने का एलान किया है. हाल ही में अमित शाह औऱ राहुल गांधी दोनों ही नेताओं ने इस मठ में हाजिरी लगाई थी.


अमित शाह का आज का कार्यक्रम?
शाह अपने इस दौरे में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ कई बैठकें करेंगे. इसके साथ ही वह बुद्धिजीवियों के साथ मशविरा भी करेंगे और राज्य विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के घोषणापत्र को लेकर उनके विचार जानेंगे. शाह का बेंगलुरू में आज 28 विधानसभा सीटों के लिए पार्टी बूथ कमेटियों के सम्मेलन में भी शामिल होने का कार्यक्रम है.


इसके बाद इन सीटों से पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक होगी. शाह बेंगलुरू में दो बुद्धिजीवियों के घर जाएंगे और आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के घोषणापत्र पर उनके विचार लेंगे. बाद में वह बेंगलुरू के होसाकोटे में भाजपा के एक रोडशो में शामिल होंगे.