'उनकी असल जगह जेल, अब वह कभी CM नहीं बनेंगे', बीजेपी नेता कपिल मिश्रा का केजरीवाल पर हमला
Arvind Kejriwal Resignation: कपिल मिश्रा ने कहा कि केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव के दौरान भी इसी तरह का कैंपेन करके लोगों से वोट मांगा था, लेकिन दिल्ली की जनता ने बता दिया था कि उनकी असली जगह जेल में है.
BJP Kapil Mishra Attack Arvind Kejriwal: दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार (15 सितंबर 2024) को सीएम पद से इस्तीफा देने के ऐलान से जहां आप के कार्यकर्ता मायूस हैं, तो वहीं बीजेपी इसे लेकर आप पर हमला बोल रही है. बीजेपी के नेता इसे पब्लिसिटी स्टंट करार दे रहे हैं. इसी कड़ी में बीजेपी के नेता और पूर्व विधायक कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है.
कपिल मिश्रा ने कहा कि जिस मुद्दे की बात केजरीवाल कर रहे हैं कि जनता से बोलेंगे... अभी दो महीने पहले लोकसभा चुनाव में कैंपेन किया था और सबने इसी मुद्दे पर वोट मांगा. था दिल्ली ने तब बीजेपी को जनादेश देकर दिखाया कि केजरीवाल की जगह जेल में है. मैं चुनौती देता हूं कि कभी भी चुनाव हों वह कभी सीएम नहीं बनेंगे."
प्रदीप भंडारी ने कहा- केजरीवाल कर रहे पीआर
दूसरी तरफ बीजेपी के प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने भी केजरीवाल के इस ऐलान पर तंज कसा है. उन्होंने इसे पीआर करार देते हुए कहा, "केजरीवाल पीआर कर रहे है. किसी दूसरे को बलि का बकरा बनना चाहते हैं. वह इस बार चुनाव में हारने वाले हैं, इसलिए ये फैसला किया है. केजरीवाल सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट का भी अपमान कर रहे है.
क्या कहा है केजरीवाल ने
दरअसल, अरविंद केजरीवाल ने रविवार को पार्टी मुख्यालय में अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मैं दो दिन बाद सीएम पद से इस्तीफा देने जा रहा हूं. जब तक जनता अपना फैसला नहीं दे देती, मैं सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा. मैं हर घर और गली में जाऊंगा और जब तक जनता का फैसला नहीं मिल जाता, तब तक सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा." केजरीवाल ने कहा कि इज्जत और ईमानदारी के अलावा मैंने कुछ नहीं कमाया. बैंक अकाउंट खाली है. आप के खाते खाली हैं. एक पल में छोड़ दूंगा.
ये भी पढ़ें