मशहूर हरियाणवी सिंगर रॉकी मित्तल उर्फ जय भगवान मित्तल ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया. इतना ही नहीं वे खास अंदाज में गाना गाकर राहुल गांधी से माफी मांगते हुए कांग्रेस में शामिल हुए. इस दौरान कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला भी मौजूद रहे.


यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो शेयर किया. इसमें रॉकी मित्तल कांग्रेस के मंच पर गाना गाते नजर आ रहे हैं, ''यारों में अंधा था अंधभक्ति में...ठोक मैंने खाई. राहुल मेरे भाई, मुझे माफ करना... राहुल मेरे भाई...







'बीजेपी ने मुझे जेल भेजा' 


इंडिया टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, रॉकी मित्तल ने बीजेपी पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, बीजेपी ने उन्हें जेल भेजा. उनके साथ गलत व्यवहार किया गया. इसलिए उन्होंने बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने का फैसला किया.  

रॉकी मित्तल ने बीजेपी से 1 अगस्त को इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने पार्टी पर अनदेखी का भी आरोप लगाया. रॉकी मित्तल ने कहा, उन्होंने पार्टी में निस्वार्थ काम किया, इसके बावजूद बीजेपी ने उनकी अनदेखी की और पिछले चार सालों में उनके खिलाफ झूठे मामले दर्ज हुए. उन्होंने दावा किया कि 14 सालों में उन्होंने बीजेपी, पीएम नरेंद्र मोदी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए 200 से अधिक गाने लिखे और गाए. फिर भी उन्होंने उन्हें जेल में डाल दिया गया.

हरियाणा में 1 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव


हरियाणा में 1 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के लिए सभी 90 सीटों पर वोटिंग होगी. नतीजे 4 अक्टूबर को आएंगे. इस दिन जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के भी नतीजे आने हैं. हरियाणा में मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 3 नवंबर को खत्म होने वाला है. हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं का दल बदलना भी शुरू हो गया है. आए दिन तमाम बड़े नेता अपने दल बदल रहे हैं.