नई दिल्ली: अपने विवादित बयानों से पहचान बनाने वाले उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने कहा है कि इस चुनाव (लोकसभा चुनाव 2019) के बाद चुनाव नहीं होंगे. उन्होंने संपर्क निधी कार्यक्रम में कहा, ''हमारे नेता मोदी सारे विश्व के नेता हैं और सारे देश में चर्चा है, मोदी हैं तो देश है.''


साक्षी महाराज ने कहा, ''अब जो चुनाव होगा वो देश का चुनाव होगा. मैं संन्यासी हूं और कह रहा हूं कि ये चुनाव देश का आखिरी चुनाव है और 2024 में चुनाव नहीं होगा.'' उन्होंने कहा कि केवल यही चुनाव है, ये चुनाव देश के नाम पर लड़ा जा रहा है.


बीजेपी सांसद के बयान के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, ''बीजेपी ने अपना मक़सद साफ़ कर दिया. मैं तो पहले से ही कह रहा हूं की मोदी और अमित शाह की जोड़ी दोबारा आ गयी तो वे संविधान बदल देंगे और चुनाव करवाना ही बंद कर देंगे. हिटलर ने भी ऐसा ही किया था.''





आपको बता दें कि इस बार लोकसभा चुनाव सात चरणों में कराए जाएंगे. पहले चरण के तहत 11 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. वहीं आखिरी चरण का मतदान 19 मई को होगा. उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और बिहार में सभी सात चरणों में वोट डाले जाएंगे. वोटों की गिनती 23 मई को होगी.

अगर मुझे टिकट नहीं दिया तो उन्नाव में चुनाव हार सकती है बीजेपी- साक्षी महाराज