BJP Manifesto Highlights: किसानों और मजदूरों के लिए बीजेपी के घोषणापत्र में क्या क्या वादे?
Lok Sabha Elections 2024: बीजेपी ने घोषणापत्र में हर वर्ग के लोगों को लुभाने की कोशिश की है. वो चाहे युवा हों, महिलाएं हों, सीनियर सिटीजन हों या फिर किसान और मजदूर. सभी के लिए कुछ न कुछ वादे किए हैं.
BJP Manifesto Release: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने रविवार (14 अप्रैल) को अपना घोषणापत्र जारी कर दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में बीजेपी ने घोषणा पत्र जारी किया है, जिसे मोदी की गारंटी नाम दिया गया. इस घोषणा पत्र में पीएम मोदी के 'ज्ञान' - गरीबों, युवाओं, किसानों और महिलाओं पर ध्यान केंद्रित किया है.
मंच पर बीआर अंबेडकर और भारतीय संविधान की प्रतिमा के साथ, प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा ने दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में पार्टी का घोषणापत्र जारी किया. इस मौके पर राजनाथ सिंह बताया, “घोषणापत्र के लिए लगभग 15 लाख सुझाव आए, जिनमें से मुख्य मुद्दों को चुना गया. हमने 2014 से हर संकल्प पूरा किया है. 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य रखा गया है, जो हम कहते हैं वो हम करते हैं.”
बीजेपी के संकल्प पत्र में किसानों के लिए कौन से वादे?
मोदी की गारंटी के नाम से जारी किए गए संकल्प पत्र में किसानों के लिए पार्टी ने वादा किया है कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत जो 6 हजार रुपये की वार्षिक वित्तीय सहायता दी जा रही है उसे प्रदान करने के लिए पार्टी प्रतिबद्ध है.
फसल के नुकसान का जल्दी और सही मूल्यांकन, समय से भुगतान और किसानों की समस्याओं का जल्द समाधान करने के लिए बीजेपी ने अत्याधुनिक तकनीक का प्रयोग करने का भी वादा किया है. इसके अलावा समयबद्ध तरीके से एमएसपी में बढ़ोतरी को जारी रखा जाएगा.
भारत को दाल और खाद्य तेलों के उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने के लिए किसानों को समृद्ध बनाने की बात भी कही गई है. सिंचाई सुविधाओं के विस्तार के लिए टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाएगा. गावों में डेयरी सहकारी समितियों के नेटवर्क का विस्तार किया जाएगा.
मजदूरों के लिए बीजेपी ने क्या वादे किए?
मजूदूर वर्ग के लिए बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में वादा किया है कि समय-समय पर राष्ट्रीय न्यूनतम वेतन की समीक्षा की जाएगी. डाकघरों और डिजिटल इंडिया नेटवर्क के माध्यम से पीएम जीवन ज्योति बीमा औऱ पीएम सुरक्षा बीमा जैसी योजनाओं का विस्तार किया जाएगा. प्रवासी मजदूरों का ई-श्रम रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित किया जाएगा और उन्हें स्पेशल ट्रेन की सेवाएं भी दी जाएंगीं.
पीएम स्वनिधि योजना के तहत गावों और कस्बों में फेरी वाले, खोमचे वाले और घूम-घूमकर सामान बेचने वालों को स्कीम में शामिल किया जाएगा. नेशनल हाईवे पर ड्राइवरों के लिए सुविधाएं भी सुनिश्चित की जाएंगीं. ऑटो, टैक्सी, ट्रक और अन्य ड्राइवरों के लिए सामाजिक सुरक्षा भी सुनिश्चित की जाएगी. इन लोगों को ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्टर किया जाएगा और अलग-अलग लाभकारी योजनाओं के साथ जोड़ा जाएगा.