Himachal Assembly Election: हिमाचल विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस के बाद अब बीजेपी ने भी अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. घोषणापत्र जारी करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि हमने जो पहले वादे किए थे वो भी पूरे किए हैं. उन्होंने कहा कि गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत हिमाचल में 28 लाख लोगों को फायदा मिला. जेपी नड्डा ने आगे कहा, "स्वच्छ भारत से 2 लाख परिवारों को स्वच्छता के साथ जोड़ा. आवास योजना से हजारों की संख्या में लोगों को पक्के घर दे रहे हैं. 5 लाख 30 हजार परिवारों को आयुष्माण योजना से जोड़ा गया." जेपी नड्डा ने यह भी कहा कि हमने बहुत सी चीजें ऐसी दीं जिसके बारे में हमने कभी कहा ही नहीं था.
बीजेपी ने अपने घोषणापत्र को 'संकल्प पत्र' का नाम दिया है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, "यह 'संकल्प पत्र' 11 प्रतिबद्धताओं पर आधारित है. इन प्रतिबद्धताओं से समाज में एकरूपता आएगी, युवाओं और किसानों को सशक्त बनाया जाएगा, बागवानी को मजबूत किया जाएगा, सरकारी कर्मचारियों को न्याय मिलेगा और धार्मिक पर्यटन को आगे बढ़ाया जाएगा." चलिए अब आपको बीजेपी के घोषणापत्र की 10 बड़ी बातें बताते हैं.
- जेपी नड्डा ने कहा कि बीजेपी सरकार राज्य में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लाएगी. इस उद्देश्य के लिए विशेषज्ञों की एक समिति बनाई जाएगी और उनकी रिपोर्ट के आधार पर राज्य में यूसीसी लागू किया जाएगा.
- जेपी नड्डा ने कहा कि बीजेपी सरकार चरणबद्ध तरीके से 8 लाख से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएगी. इसमें सरकारी नौकरियां और आर्थिक क्षेत्र में चल रहे कार्य शामिल होंगे.
- सभी गांवों को पक्की सड़कों से जोड़ा जाएगा
- जेपी नड्डा ने कहा हम यहां 5 नए मेडिकल कॉलेज खोलेंगे. स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे को ध्यान में रखते हुए और प्राथमिक स्वास्थ्य को और मजबूत करने के लिए, हर विधानसभा क्षेत्र में मोबाइल क्लीनिकों की संख्या दोगुनी की जाएगी ताकि दूर-दराज के लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिल सके.
- नौजवानों के लिए हिम स्टार्ट अब योजना चलाएंगे. 9000 करोड़ रुपये का फंड होगा. स्टार्ट अप में युवाओं को शामिल किया जाएगा.
- बीजेपी सरकार एक कार्यक्रम 'शक्ति' शुरू करेगी जिसके तहत धार्मिक स्थलों और मंदिरों के आसपास बुनियादी ढांचे और परिवहन के विकास के लिए 10 साल की अवधि में 12,000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. उन्हें 'हिमतीर्थ' सर्किट से जोड़ा जाएगा.
- सेब बागवानों के लिए पैकेजिंग के लिए जीएसटी में राहत दी जाएगी
- वक्फ की संपत्ति का सर्वे किया जाएगा. वक्फ संपत्तियों की न्यायिक आयोग के तहत जांच होगी और उनके अवैध इस्तेमाल पर रोक लगेगी.
- शहीद जवानों के परिजनों को मिलने वाली एक्स ग्रेशिया पेमेंट में इजाफा किया जाएगा
- किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के साथ 3 हजार रुपये अतिरिक्त मिलेंगे
कांग्रेस के घोषणापत्र की मुख्य बातें
कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में पहली कैबिनेट बैठक में 1 लाख सरकारी नौकरी देने का वादा किया है. इसी के साथ घोषणापत्र में कहा गया है कि सरकार बनने के बाद पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल किया जाएगा. इसी के साथ कांग्रेस पार्टी ने 18 से 60 साल की महिलाओं को प्रति माह 1500 रुपये देने का भी वादा किया है. कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में कहा है कि हर विधानसभा क्षेत्र में 4 अंग्रेजी स्कूल बनाए जाएंगे. इसके अलावा, किसानों को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस ने सेब की हर किस्म के लिए एमएसपी (MSP) निर्धारित करने का भी वादा किया है.