Maharashtra Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र में सभी 288 सीटों पर 20 नवंबर को चुनाव होने हैं. सभी पार्टियों के उम्मीदवार चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार (10 नवंबर) को विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का संकल्प पत्र जारी करेंगे.सूत्रों के मुताबिक महाराष्ट्र के संकल्प पत्र में भाजपा 20 प्रमुख बिंदुओं को शामिल कर सकती है.


जो इस प्रकार है:-
1. राज्य की गरीब महिलाओं को लाडली योजना के तहत प्रतिमाह ₹2,100 रुपए हर महीने की 11 तारीख को दिए जाएंगे. भाजपा इसकी घोषणा कर सकती है.
2. झारखंड की तरह महाराष्ट्र के ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट नौजवानों को अच्छी नौकरी की तैयारी करने के लिए दो साल तक 2 हजार रुपए की राशि दिए जाने की घोषणा की जा सकती है.
3. आयुष्मान योजना के तहत प्रत्येक परिवार को ₹10 लाख तक का मुफ्त इलाज और परिवार के 70 वर्ष से अधिक प्रत्येक बुजुर्ग को अलग से ₹5 लाख तक के मुफ्त इलाज की सुविधा.
4. 10 लाख युवाओं के लिए अन्य रोजगार के अवसर और नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन योजना से मासिक स्टाइपेंड
5. शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 10 लाख आवास 
6. किसान सम्मान योजना 1000 से बढ़ाकर 1250 किए जाने की घोषणा की जा सकती है.
7. बिजली उपभोक्ताओं के लिए भी राहत भरी घोषणा की जा सकती है.
8. करीब 25 हजार महिला पुलिस कर्मियों की भर्ती.
9. सरकारी अस्पतालों में डायलिसिस और सभी अस्पतालों में डायग्नोसिस मुफ्त.
10. हर घर गृहणी योजना तहत ₹500 में सिलेंडर दिए जाने की घोषणा संकल्प पत्र में शामिल कर सकते हैं.
11. ग्रामीण क्षेत्र में कॉलेज जाने वाली प्रत्येक छात्रा को स्कूटी.
12. अग्निवीरों को सरकारी नौकरी की गारंटी 
13. भारत के किसी भी सरकारी कॉलेज से मेडिकल और इंजीनियरिंग पढ़ने वाले ओबीसी और एससी जातियों के महाराष्ट्र के छात्रों को पूर्ण छात्रवृत्ति
14. ओबीसी और एससी वर्ग के उद्यमियों को मुद्रा योजना के अतिरिक्त 25 लाख रुपये तक के लोन की गारंटी महाराष्ट्र राज्य सरकार उठा सकती है.
15. मुंबई, पुणे, नागपुर समेत महाराष्ट्र के पांच अन्य शहरों के स्लम इलाके के विकास और पुनर्वास योजना की घोषणा हो सकती है.



यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में तटीय क्षेत्रों में क्यों टिकी राजनीतिक दलों की नजर? समझें पूरा समीकरण