(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bhajan Lal Sharma oath Ceremony: कौन हैं छोटू सिंह जिन्होंने सुनाई वसुंधरा की जगह भजनलाल के सीएम बनने की कहानी
Rajasthan: राजस्थान में नतीजे आने के बाद भी करीब 8 दिन तक CM को चुनने के लिए खींचतान चलती रही. बाद में पर्यवेक्षकों को यह काम सौंपा गया. विधायक दल की बैठक में राजनाथ सिंह ने भजनलाल शर्मा का नाम चुना.
Bhajan Lal Sharma Oath Taking Ceremony: भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान में बंपर जीत के बाद पिछले दिनों सीएम के रूप में भजनलाल शर्मा के नाम का ऐलान कर हर किसी को चौंका दिया था. अबसे कुछ ही देर में वह शपथ लेकर इस पद को ग्रहण कर लेंगे, लेकिन अब भी कई लोग इस बात से हैरान हैं कि कैसे पहली बार विधायक बने भजनलाल शर्मा के सिर पर मुख्यमंत्री का ताज सज गया, जबकि वह चुनाव से पहले तक पार्टी के एक कार्य़कर्ता ही थे.
वहीं, भजनलाल शर्मा से अलग सीएम बनने की रेस में वसुंधरा राजे, बाबा बालकनाथ, दीया कुमारी, किरोड़ी लाल मीणा व कई अन्य दिग्गजों के नाम थे, लेकिन इनमें से किसी का नंबर नहीं आया. विधायक दल की बैठक के दौरान हुए उस पल को जैसलमेर से विधायक छोटू सिंह ने बखूबी बताया.
नाम सुनकर खुद भी हुए हैरान
वह कहते हैं कि विधायक दल की बैठक चल रही थी. इसमें सभी विधायक मौजूद थे. मैं भी भजनलाल शर्मा के बगल में था. जब राजनाथ सिंह ने उनके नाम का ऐलान किया और मैंने उनसे कहा कि तुम सीएम बन गए हो, तो वह खुद हैरान हुए. उन्होंने कहा कि भले ही भजन लाल पहली बार विधायक बना हो, लेकिन संगठन में वह लगातार लंबे समय से काम कर रहा था, इसलिए उम्मीद है कि वह अच्छा करेगा.
कौन हैं छोटू सिंह
छोटू सिंह भाटी जैसलमेर विधानसभा से तीसरी बार विधायक बने हैं. छोटू सिंह ने कांग्रेस के उम्मीदवार और मौजूदा विधायक रूपाराम धनदेव को हराया है. इससे पहले भाटी साल 2008 और 2013 में भी इस सीट पर जीत दर्ज कर चुके हैं. 2018 में बीजेपी ने छोटू सिंह भाटी का टिकट काटकर यहां से सांग सिंह भाटी को उतारा था, लेकिन वह हार गए थे. इस बार भी कई लोग बीजेपी से टिकट के दावेदार थे, लेकिन पार्टी ने छोटू सिंह भाटी को मौका दिया.
ये भी पढ़ें