Goa Elections: गोवा में BJP को झटका, विधायक विल्फ्रेड ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया, पार्टी भी छोड़ी
Goa Elections 2022: विल्फ्रेड ने कहा- मैंने पहले ही बीजेपी को चुनाव से पहले पार्टी छोड़ने के अपने फैसले के बारे में बता दिया था. मैंने कहा था कि मैं 2022 का चुनाव नहीं लड़ूंगा.'
Goa Elections 2022: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक विल्फ्रेड ने बुधवार को गोवा विधानसभा की सदस्यता के साथ-साथ पार्टी से भी इस्तीफा दे दिया. बीजेपी की ओर से राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची की घोषणा किए जाने से पहले विल्फ्रेड ने पार्टी का साथ छोड़ दिया.
2017 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीते थे विल्फ्रेड
वह 2017 में नुवेम विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीते थे. हालांकि, जुलाई 2019 में पार्टी के नौ अन्य विधायकों के साथ वह बीजेपी में शामिल हो गए थे. विल्फ्रेड ने पत्रकारों से कहा, 'मैंने आगामी चुनाव निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में लड़ने के लिए राज्य विधानसभा के साथ-साथ पार्टी से भी इस्तीफा दे दिया है.'
मैंने पहले ही बीजेपी को अपने फैसले के बार में बता दिया था- विल्फ्रेड
उन्होंने कहा, 'मैंने पहले ही बीजेपी को चुनाव से पहले पार्टी छोड़ने के अपने फैसले के बारे में बता दिया था. मैंने पार्टी से कहा था कि मैं बीजेपी के टिकट पर 2022 का चुनाव नहीं लड़ूंगा.'
गोवा में कब हैं विधानसभा के चुनाव?
बता दें कि गोवा में एक ही चरण में विधानसभा के चुनाव होंगे. गोवा में 14 फरवरी को वोटिंग होगी और 10 मार्च को नतीजे सामने आएंगे. चुनाव के लिए 21 जनवरी को नोटिफिकेशन जारी किए जाएंगे, जिसके बाद नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. नामांकन की आखिरी तारीख 28 जनवरी होगी. 29 जनवरी को नामांकन की जांच की जाएगी, वहीं नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 31 जनवरी है.