MCD Polls 2022: दिल्ली नगर निगम चुनाव में सभी 250 वार्ड पर वोटिंग जारी है. मतदान की प्रक्रिया सुबह 8:00 बजे से शुरू हो चुकी है. दिल्ली में छोटी सरकार बनाने के लिए वोटर अपने घर से निकल कर वोट डालने जा रहे हैं. हालांकि कुछ वोटरों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है. कई जगहों पर वोटिंग लिस्ट में नाम नहीं मिलने पर लोग परेशान हो रहे हैं. दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी का नाम भी वोटर लिस्ट में नहीं मिला, जिसके कारण वे वोट नहीं डाल सके.
अब इस मामले पर दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी ने बड़ा दावा किया. एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए मनोज तिवारी ने दावा किया कि 450 लोगों का वोट काट दिया गया. उन्होंने कहा कि 'उनके पास कई सारे लोग आ गए जिन्होंने ये शिकायत की कि उनके नाम काट दिए गए हैं.'
मनोज तिवारी ने AAP पर लगाया आरोप
बीजेपी सांसद ने कहा कि '450 लोगों के नाम डिलीट कर दिए गए हैं. ये चिंतत करने वाली बात है कि 450 लोगों का वोट काट दिया गया है. यह साजिश है. साजिश रचने वालों की जगह जेल में है. आप पार्टी जहां जहां बीजेपी के वोट हैं वहां वहां नाम कटवा रही है.' वोट डालने पहुंचे मनोज तिवारी ने एक बार फिर से एमसीडी में कमल खिलने का दावा किया. उन्होंने कहा कि केजरीवाल की पोल खुल चुकी है, जनता विकास को पसंद करती है.
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष का भी वोट कटा
दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी का वोट भी कट गया है. वोटर लिस्ट से नाम कटने पर अनिल चौधरी ने कहा, "मेरा वोटर लिस्ट में नाम नहीं है, जिस बूथ पर हूं वहां मेरा नाम नहीं है. जब तक ऑफिसियल कुछ नहीं आता तब तक कुछ नहीं कहां जा सकता है, मैं अपना नाम पता करने की कोशिश कर रहा हू्ं." अनिल चौधरी ने कहा कि और लोगों की भी शिकायत आ रही है कि उनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है.
केजरीवाल पर मीनाक्षी लेखी का तंज
केंद्रीय मंत्री मिनाक्षी लेखी भी अपना वोट डालने पहुंची. वोट डालने के बाद बीजेपी नेता ने कहा 'हमें जनता पर पूरा भरोसा है, हमने क्षेत्र में जनता की सेवा की है. हर मुद्दे के ऊपर काम किया है. मैं केजरीवाल जी के बयान से सहमत हूं कि ईमानदार पार्टी को ही वोट करना चाहिए क्योंकि जिस प्रकार मुख्यमंत्री, उप-मुख्यमंत्री और अन्य मंत्री हैं, उनका रिकोर्ड तो जनता के सामने है.'