BJP New CM Announcement Highlights: भजनलाल शर्मा होंगे राजस्थान के नए सीएम, वसुंधरा राजे ने ही किया नाम का ऐलान
BJP New CM Announcement Highlights: बीजेपी विधायक दल की बैठक में राजस्थान के नए सीएम के तौर पर भजनलाल शर्मा के नाम का ऐलान किया गया.
LIVE
![BJP New CM Announcement Highlights: भजनलाल शर्मा होंगे राजस्थान के नए सीएम, वसुंधरा राजे ने ही किया नाम का ऐलान BJP New CM Announcement Highlights: भजनलाल शर्मा होंगे राजस्थान के नए सीएम, वसुंधरा राजे ने ही किया नाम का ऐलान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/12/46e2b0e2c5fbbcbad50dce6b46e8e55a1702343301038858_original.jpg)
Background
BJP New CM Announcement Highlights: भारतीय जनता पार्टी (BJP) छत्तीसगढ़ के बाद मध्य प्रदेश में भी सीएम के नाम का ऐलान कर चुकी है. अब सिर्फ राजस्थान को ही नए सीएम का इंतजार है. क्या यहां वसुंधरा को पार्टी फिर मौका देगी, या रेस में शामिल किसी एक नाम पर सहमति बनेगी, या फिर यहां भी एमपी और छत्तीसगढ़ की तरह अचानक ऐसा नाम सामने आएगा जो अब तक रेस में नहीं है, इन तमाम सवालों के जवाब आज मिल जाएंगे.
दरअसल, राजस्थान में बीजेपी विधायक दल की बैठक आज (12 दिसंबर) होगी. यहां के लिए नियुक्त तीनों पर्यवेक्षक सुबह 11 बजे जयपुर पहुंचेंगे और विधायकों से मुलाकात करेंगे. इसके बाद सीएम के नाम पर चर्चा होगी और फिर पार्टी की तरफ से नए मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा की जाएगी.
कौन-कौन हैं रेस में
राजस्थान में मुख्यमंत्री पद की सबसे बड़ी दावेदार पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया हैं. वहीं गजेंद्र सिंह शेखावत, अश्विनी वैष्णव, अर्जुन मेघवाल, सीपी जोशी, बाबा बालक नाथ, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, दिया कुमारी, किरोड़ी लाल मीणा, ओम बिरला और ओम माथुर भी मुख्यमंत्री पद के रेस में हैं.
वसुंधरा राजे मानने को तैयार नहीं
बता दें कि वसुंधरा राजे ने लगातार शक्ति प्रदर्शन कर पार्टी की चिंताएं बढ़ा दी हैं. कहा जा रहा है कि वह सीएम का पद मांग रही हैं और इससे पीछे हटने को तैयार नहीं हैं. उनके आवास पर विधायकों की आवाजाही लगातार जारी है. सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार (11 दिसंबर) को वसुंधरा को कॉल कर विधायकों से मिलने से मना किया था. इस पर वसुंधरा ने एक साल के लिए सीएम का पद मांगा, पर नड्डा ने उन्हें विधानसभा स्पीकर का पद ऑफर किया. वसुंधरा राजे ने स्पीकर बनने से इनकार कर दिया. अब देखना है कि पार्टी वसुंधरा राजे की जिद के आगे झुकती है या फिर नए चेहरे को मौका देती है.
कौन-कौन हैं पर्यवेक्षक
राजस्थान में सीएम के ऐलान में हो रही देरी और लगातार बढ़ते दावेदारों के बीच पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने यहां के लिए तीन पर्यवेक्षक नियुक्त किए थे और इन्हें विधायकों संग बैठक कर एक नाम पर सहमति बनाने की जिम्मेदारी दी थी. इन पर्यवेक्षकों में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राज्यसभा सांसद सरोज पांडे और बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े शामिल हैं. ये तीनों आज सभी विधायकों से बात करेंगे.
ये भी पढ़ें
वो पांच संकेत, जिनसे शिवराज को पहले ही हो गया था इशारा कि चली गई कुर्सी
Suspense over CM Face In Rajasthan: भजन लाल शर्मा बनाए गए राजस्थान के नए सीएम
राजस्थान में भजन लाल शर्मा का नाम नए मुख्यमंत्री के तौर पर घोषित कर दिया गया है. वसुंधरा राजे ने खुद ही उनके नाम का ऐलान किया.
Suspense over CM Face In Rajasthan: राजस्थान में भी होगा नए सीएम चेहरे का ऐलान -सूत्र
सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आ रही है कि राजस्थान में नया सीएम बनाया जाएगा. वसुंधरा राजे का नाम सीएम पद की रेस में पीछे छूट गया है. जानकारी के अनुसार, वसुंधरा राजे ही नए सीएम का ऐलान करेंगे.
Suspense over CM Face In Rajasthan: बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई शुरू
राजस्थान के नए मुख्यमंत्री को चुनने के लिए बीजेपी के विधायक दल की बैठक शुरू हो गई है. पर्यवेक्षकों के साथ विधायकों की बैठक चल रही है. जल्द ही सीएम के नाम का ऐलान होगा.
Suspense over CM Face In Rajasthan: बीजेपी के जयपुर कार्यालय पहुंचे राजनाथ सिंह समेत सभी पर्यवेक्षक
बीजेपी के जयपुर कार्यालय में विधायक दल की बैठक के लिए सभी एमएलए पहुंच चुके हैं. इस दौरान सभी विधायकों ने पर्यवेक्षकों राजनाथ सिंह, विनोद तावड़े और सरोज पांडे के साथ ग्रुप में तस्वीरें खिंचवाईं.
#WATCH | Rajasthan: BJP central observers for Rajasthan, Rajnath Singh, Vinod Tawde, Saroj Pandey along with Union Minister Pralhad Joshi, BJP leaders CP Joshi, Vasundhara Raje and other leaders at the BJP office in Jaipur. pic.twitter.com/sEXVrzEiOI
— ANI (@ANI) December 12, 2023
Suspense over CM Face In Rajasthan: राजस्थान में दोहराया जा सकता है MP और छत्तीसगढ़ का फॉर्मूला
सूत्रों के हवाले से जानकारी सामने आई है कि राजस्थान में भी छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की तरह दो डिप्टी सीएम वाला फॉर्मूला अपनाया जाएगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)