BJP New CM Announcement Highlights: भजनलाल शर्मा होंगे राजस्थान के नए सीएम, वसुंधरा राजे ने ही किया नाम का ऐलान

BJP New CM Announcement Highlights: बीजेपी विधायक दल की बैठक में राजस्थान के नए सीएम के तौर पर भजनलाल शर्मा के नाम का ऐलान किया गया.

एबीपी लाइव Last Updated: 12 Dec 2023 04:21 PM
Suspense over CM Face In Rajasthan: भजन लाल शर्मा बनाए गए राजस्थान के नए सीएम

राजस्थान में भजन लाल शर्मा का नाम नए मुख्यमंत्री के तौर पर घोषित कर दिया गया है. वसुंधरा राजे ने खुद ही उनके नाम का ऐलान किया.

Suspense over CM Face In Rajasthan: राजस्थान में भी होगा नए सीएम चेहरे का ऐलान -सूत्र

सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आ रही है कि राजस्थान में नया सीएम बनाया जाएगा. वसुंधरा राजे का नाम सीएम पद की रेस में पीछे छूट गया है. जानकारी के अनुसार, वसुंधरा राजे ही नए सीएम का ऐलान करेंगे. 

Suspense over CM Face In Rajasthan: बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई शुरू

राजस्थान के नए मुख्यमंत्री को चुनने के लिए बीजेपी के विधायक दल की बैठक शुरू हो गई है. पर्यवेक्षकों के साथ विधायकों की बैठक चल रही है. जल्द ही सीएम के नाम का ऐलान होगा.

Suspense over CM Face In Rajasthan: बीजेपी के जयपुर कार्यालय पहुंचे राजनाथ सिंह समेत सभी पर्यवेक्षक

बीजेपी के जयपुर कार्यालय में विधायक दल की बैठक के लिए सभी एमएलए पहुंच चुके हैं. इस दौरान सभी विधायकों ने पर्यवेक्षकों राजनाथ सिंह, विनोद तावड़े और सरोज पांडे के साथ ग्रुप में तस्वीरें खिंचवाईं. 


 





Suspense over CM Face In Rajasthan: राजस्थान में दोहराया जा सकता है MP और छत्तीसगढ़ का फॉर्मूला

सूत्रों के हवाले से जानकारी सामने आई है कि राजस्थान में भी छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की तरह दो डिप्टी सीएम वाला फॉर्मूला अपनाया जाएगा. 

Suspense over CM Face In Rajasthan: सूत्रों का दावा- सीएम रेस में वसुंधरा राजे का नाम आगे

राजस्थान में नया मुख्यमंत्री बनाए जाने को लेकर चल रहा सस्पेंस खत्म होता नहीं दिख रहा है. इस बीच सूत्रों के हवाले से खबर सामने आ रही है कि सीएम पद की रेस में वसुंधरा राजे का नाम सबसे आगे चल रही है.

Suspense over CM Face: शाम 4:30 बजे तक शुरू हो सकती है बीजेपी विधायक दल की बैठक

शाम 4:30 बजे तक बीजेपी विधायक दल की बैठक शुरू होेने की संभावना. अभी वसुंधरा संग चल रही राजनाथ सिंह की मीटिंग

Suspense over CM Face: वसुंधरा और राजनाथ के बीच बैठक शुरू

वसुंधरा राजे और राजनाथ सिंह की बंद कमरे में वन टु वन बैठक शुरू. पिछले 10 मिनट से चल रही है बैठक.

Suspense over CM Face: पार्टी ऑफिस पहुंचने लगे बीजेपी विधायक

जयपुर पार्टी कार्यालय में बीजेपी के एमएलए जल्द शुरू होने वाली विधायक दल की बैठक के लिए पहुंचने लगे हैं.





Suspense over CM Face: दीया कुमारी पहुंची पार्टी कार्यालय

विधायक दीया कुमारी बीजेपी विधायक दल की बैठक में शामिल होने के लिए जयपुर स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचीं.





Suspense over CM Face: राजनाथ सिंह का काफिला पहुंचा जयपुर

बीजेपी के केंद्रीय पर्यवेक्षक राजनाथसिंह जयपुर पहुंच चुके हैं. वह कुछ घंटे बाद बीजेपी विधायक दल की बैठक में शामिल होंगे और सीएम के नाम पर चर्चा करेंगे.





Suspense over CM Face: राजस्थान पहुंचे बीजेपी के तीनों पर्यवेक्षक

राजस्थान के लिए भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह, विनोद तावड़े और सरोज पंड्या केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी के साथ जयपुर पहुंचे. तीनों का स्वागत राजस्थान की पूर्व सीएम और बीजेपी नेता वसुंधरा राजे ने किया.





Suspense over CM Face: जयपुर के लिए रवाना हुए तीनों पर्यवेक्षक

राजस्थान के लिए भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह, विनोद तावड़े और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी जयपुर के लिए रवाना हुए.





Suspense over CM Face: पर्यवेक्षकों को रिसीव करने एयरपोर्ट जा सकती हैं वसुंधरा

वसुंधरा राजे के घर पर हलचल तेज हो गई है. उनकी गाड़ी घर के अंदर लग गई है. माना जा रहा है कि वह अब एयरपोर्ट के लिए निकल सकती हैं, जहां राजनाथ सिंह और दूसरे पर्यवेक्षकों को वह रिसीव करेंगी.

Suspense over CM Face: 1:15 बजे जयपुर पहुंचेंगे राजनाथ सिंह

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह 12:30 बजे दिल्ली से जयपुर के लिए रवाना होंगे. करीब 1:15 बजे वह जयपुर पहुंचेंगे. 1:20 पर एयरपोर्ट से बाहर निकलेंगे और सीधे होटल जाएंगे.

Suspense over CM Face: 115 विधायकों में से कोई भी बन सकता है सीएम - जोगेश्वर गर्ग

BJP विधायक जोगेश्वर गर्ग ने एबीपी न्यूज से बातचीत में कहा कि, “115 विधायकों में से कोई भी सीएम बन सकता है.“

Suspense over CM Face: राजस्थान के लिए ऐतिहासिक दिन - राजेंद्र राठौड़

बीजेपी नेता राजेंद्र राठौड़ का कहना है कि, "राजनीति संभावनाओं का खेल है. हमारे विधायक आज शाम 4:30 बजे तय करेंगे कि सीएम कौन होगा. यह राजस्थान के लिए ऐतिहासिक दिन है."





Suspense over CM Face: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसी प्रक्रिया के तहत ही चुना जाएगा सीएम - जोगेश्वर गर्ग

राजस्थान बीजेपी विधायक जोगेश्वर गर्ग का कहना है कि, "यहां सीएम तय करने के लिए मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसी ही प्रक्रिया अपनाई जाएगी. पर्यवेक्षक आज आ रहे हैं."





Suspense over CM Face: मोदी लेंगे ऐसा फैसला कि चौंक जाएगी दुनिया - किरोड़ी लाल मीणा

राजस्थान में सीएम को लेकर चल रही खींचतान के बीच बीजेपी के नेता किरोड़ी लाल मीणा ने बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा, “वसुन्धरा जब आईं थीं तब भी बहुत बड़े-बड़े लीडर थे. फिर भी सबने उन्हें स्वीकार किया था. वसुंधरा जी भी फैसला मानेंगी. वे अनुशासित कार्यकर्ता हैं. फैसला ऐसा होगा कि दुनिया चौंक जाएगी. मोदी जी ऐसा फ़ैसला लेंगे कि पूरा राजस्थान चौंक जाएगा।”

Suspense over CM Face: आज शाम 5 बजे तक स्पष्ट हो जाएगा सब कुछ - सीपी जोशी

राजस्थान बीजेपी प्रमुख सीपी जोशी का कहना है कि, ''विधायक दल की बैठक आज होगी. पर्यवेक्षक आज पहुंचेंगे. आज शाम 5 बजे तक सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा. मैं सीएम की दौड़ में नहीं हूं.''





Suspense over CM Face: बीजेपी ऑफिस के बाहर जुटने लगे कार्यकर्ता

जयपुर स्थित पार्टी कार्यालय के बाहर बीजेपी कार्यकर्ता जुटने लगे हैं. यहां सीएम के नाम पर मुहर लगाने के लिए देर शाम बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी.





Suspense over CM Face: रविवार को वसुंधरा से मिले थे 10 से ज्यादा विधायक

इससे पहले रविवार (10 दिसंबर) को कम से कम 10 नए विधायकों ने पूर्व सीएम वसुंधरा राजे से उनके सिविल लाइंस स्थित आवास पर मुलाकात की थी.

Suspense over CM Face: विधायक गोपाल शर्मा भी वसुंधरा से मिलने पहुंचे

विधायक काली चरण सर्राफ और बाबू सिंह राठौर के साथ विधायक गोपाल शर्मा भी वसुंधरा से मिलने पहुंचे हैं.

Suspense over CM Face: वसुंधरा से मिलने पहुंचे दो विधायक

विधायक काली चरण सर्राफ और बाबू सिंह राठौर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से मिलने पहुंचे.

Suspense over CM Face: शाम 6:30 बजे पार्टी कार्यालय से निकलेंगे राजनाथ सिंह

राजनाथ सिंह शाम 6:30 बजे जयपुर स्थित बीजेपी ऑफिस से निकलेंगे. शाम 7 बजे वह जयपुर हवाई अड्डे पर विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

Suspense over CM Face: 4 बजे से होगी विधायक दल की बैठक

 राजनाथ सिंह जयपुर में बीजेपी प्रदेश कार्यालय में शाम 4 बजे से 6:30 बजे तक भाजपा विधायक दल के साथ बैठक करेंगे. इसमें सीएम के नाम की होगी चर्चा.

Suspense over CM Face: राजनाथ सिंह 4 बजे पहुंचेंगे बीजेपी ऑफिस

तीन पर्यवेक्षकों में से एक राजनाथ सिंह दोपहर 3:45 पर होटल ललित से निकलेंगे. वह 4 बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचेंगे.

Suspense over CM Face: राजनाथ सिंह होटल में बीजेपी नेताओं संग करेंगे मुलाकात

राजनाथ सिंह दोपहर 12:05 से 3:45 तक होटल ललित में बीजेपी नेताओं के साथ मुलाकात करेंगे.

Suspense over CM Face: सुबह 11:45 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे राजनाथ सिंह

राजनाथ सिंह सुबह 11:45 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके बाद वह होटल ललित जाएंगे.

Suspense over CM Face: 11 बजे दिल्ली से जयपुर के लिए निकलेंगे राजनाथ सिंह

राजनाथ सिंह आज सुबह 11 बजे इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट दिल्ली से स्पेशल एयरक्राफ्ट से जयपुर के लिए रवाना होंगे.

Suspense over CM Face: वसुंधरा राजे ने कई सीनियर लीडर से की थी मुलाकात

तीन दिसंबर को आए नतीजों के बाद से ही राजस्थान में सीएम को लेकर मचा है घमासान. वसुंधरा राजे 6 दिसंबर को दिल्ली पहुंची थीं और यहां तीन दिनों तक रहीं. इस दौरान वह जेपी नड्डा, अमित शाह और पार्टी के कई सीनियर लीडर से मिली थीं.

Suspense over CM Face: बीजेपी के पास है 115 सीटें

राजस्थान में इस बार बीजेपी ने 199 सीटों में से 115 सीट पर जीत दर्ज की थी, जबकि कांग्रेस के खाते में 69 सीटें आईं थीं.

Suspense over CM Face: ये तीन पर्यवेक्षक करेंगे बीजेपी विधायकों संग बैठक

बीजेपी शीर्ष नेतृत्व ने राजस्थान में सीएम का नाम फाइनल करने के लिए केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राज्यसभा सांसद सरोज पांडे और बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े को बनाया है पर्यवेक्षक. यही तीनों विधायकों संग बैठक कर मुख्यमंत्री के नाम पर करेंगे चर्चा.

Suspense over CM Face: सीएम की रेस में हैं कई नाम

राजस्थान में सीएम के लिए वसुंधरा राजे, गजेंद्र सिंह शेखावत, अश्विनी वैष्णव, अर्जुन मेघवाल, सीपी जोशी, बाबा बालक नाथ, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, दिया कुमारी, किरोड़ी लाल मीणा, ओम बिरला और ओम माथुर जैसे नाम रेस में हैं.

Suspense over CM Face: सुबह 11 बजे तक बीजेपी ऑफिस पहुंच सकते हैं पर्यवेक्षक

जयपुर स्थित बीजेपी कार्यालय में आज सुबह 11 बजे तक तीनों पर्यवेक्षकों के पहुंचने की संभावना है. इसके बाद विधायक दल की बैठक शुरू होगी.

बैकग्राउंड

BJP New CM Announcement Highlights: भारतीय जनता पार्टी (BJP) छत्तीसगढ़ के बाद मध्य प्रदेश में भी सीएम के नाम का ऐलान कर चुकी है. अब सिर्फ राजस्थान को ही नए सीएम का इंतजार है. क्या यहां वसुंधरा को पार्टी फिर मौका देगी, या रेस में शामिल किसी एक नाम पर सहमति बनेगी, या फिर यहां भी एमपी और छत्तीसगढ़ की तरह अचानक ऐसा नाम सामने आएगा जो अब तक रेस में नहीं है, इन तमाम सवालों के जवाब आज मिल जाएंगे.


दरअसल, राजस्थान में बीजेपी विधायक दल की बैठक आज (12 दिसंबर) होगी. यहां के लिए नियुक्त तीनों पर्यवेक्षक सुबह 11 बजे जयपुर पहुंचेंगे और विधायकों से मुलाकात करेंगे. इसके बाद सीएम के नाम पर चर्चा होगी और फिर पार्टी की तरफ से नए मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा की जाएगी.


कौन-कौन हैं रेस में


राजस्थान में मुख्यमंत्री पद की सबसे बड़ी दावेदार पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया हैं. वहीं गजेंद्र सिंह शेखावत, अश्विनी वैष्णव, अर्जुन मेघवाल, सीपी जोशी, बाबा बालक नाथ, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, दिया कुमारी, किरोड़ी लाल मीणा, ओम बिरला और ओम माथुर भी मुख्यमंत्री पद के रेस में हैं.


वसुंधरा राजे मानने को तैयार नहीं


बता दें कि वसुंधरा राजे ने लगातार शक्ति प्रदर्शन कर पार्टी की चिंताएं बढ़ा दी हैं. कहा जा रहा है कि वह सीएम का पद मांग रही हैं और इससे पीछे हटने को तैयार नहीं हैं. उनके आवास पर विधायकों की आवाजाही लगातार जारी है. सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार (11 दिसंबर) को वसुंधरा को कॉल कर विधायकों से मिलने से मना किया था. इस पर वसुंधरा ने एक साल के लिए सीएम का पद मांगा, पर नड्डा ने उन्हें विधानसभा स्पीकर का पद ऑफर किया. वसुंधरा राजे ने स्पीकर बनने से इनकार कर दिया. अब देखना है कि पार्टी वसुंधरा राजे की जिद के आगे झुकती है या फिर नए चेहरे को मौका देती है.


कौन-कौन हैं पर्यवेक्षक


राजस्थान में सीएम के ऐलान में हो रही देरी और लगातार बढ़ते दावेदारों के बीच पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने यहां के लिए तीन पर्यवेक्षक नियुक्त किए थे और इन्हें विधायकों संग बैठक कर एक नाम पर सहमति बनाने की जिम्मेदारी दी थी. इन पर्यवेक्षकों में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राज्यसभा सांसद सरोज पांडे और बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े शामिल हैं. ये तीनों आज सभी विधायकों से बात करेंगे.


ये भी पढ़ें


वो पांच संकेत, जिनसे शिवराज को पहले ही हो गया था इशारा कि चली गई कुर्सी

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.