(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
BJP New CM Announcement Live: MP में लग गई मोहन यादव के नाम पर मुहर, नरेंद्र सिंह तोमर होंगे स्पीकर
BJP CM Name Announcement Live Updates: मध्य प्रदेश को अपना नया सीएम मिल गया है. MP में मोहन यादव के नाम पर मुहर लग गई है.
LIVE
Background
Suspense Over CM in Rajasthan MP Live: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने रविवार (10 दिसंबर) को छत्तीसगढ़ के सीएम के लिए विष्णुदेव साय के नाम की घोषणा कर दी, लेकिन राजस्थान और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री को लेकर सस्पेंस अब भी बना हुआ है. यहां सीएम तय करने के लिए विचार-विमर्श का दौर पूरे दिन जारी रहा, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल सका.
हालांकि बताया जा रहा है कि दोनों ही राज्यों के मुखिया के चयन के लिए विचार-विमर्श अंतिम चरण में पहुंच चुका है और आज (11 दिसंबर) सीएम के नाम की घोषणा हो सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों राज्यों के लिए नियुक्त किए गए केंद्रीय पर्यवेक्षक आज दोनों राज्यों में पहुंचेंगे.
मध्य प्रदेश में आज शाम होगी बैठक
मध्य प्रदेश में विधायक दल का नेता चुनने के लिए नवनिर्वाचित विधायक आज (11 दिसंबर) बैठक करेंगे. राज्य के नेताओं का कहना है कि बैठक शाम को हो सकती है, बैठक से पहले बीजेपी अपने विधायकों को दोपहर के भोजन के लिए आमंत्रित करेगी. शाम को होने वाली बैठक में पर्यवेक्षक हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, ओबीसी मोर्चा के प्रमुख के. लक्ष्मण और सचिव आशा लाकड़ा भी शामिल होंगी. यहां सीएम की रेस में शिवराज सिंह चौहान, प्रहलाद पटेल, नरेंद्र सिंह तोमर और ज्योतिरादित्य सिंधिया के नाम की चर्चा है.
राजस्थान में विधायक दल की बैठक पर असमंजस
वहीं, राजस्थान में बीजेपी की ओर से नियुक्त पर्यवेक्षकों (राजनाथ सिंह, विनोद तावड़े और सरोज पांडे) ने दौरा किया, लेकिन यहां अभी तक मुख्यमंत्री पद पर किसी भी नाम का ऐलान नहीं किया गया है. हालांकि चर्च है कि पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व इस पद के लिए इस बार नया चेहरा चुन सकता है. यहां भाजपा ने अभी तक मुख्यमंत्री चुनने के लिए विधायक दल की बैठक की घोषणा नहीं की है.
विधायकों ने की वसुंधरा राजे से मुलाकात
इन सबसे अलग रविवार (10 दिसंबर) को कम से कम 10 नए विधायकों ने पूर्व सीएम वसुंधरा राजे से उनके सिविल लाइंस स्थित आवास पर मुलाकात की. नतीजे घोषित होने के बाद यह इस तरह की दूसरी बैठक है. पार्टी राज्य में दो उपमुख्यमंत्री भी नियुक्त कर सकती है.
ये भी पढ़ें
वसुंधरा राजे और योगी बालकनाथ का नाम सीएम रेस से बाहर? राजस्थान में 'राजतिलक' के लिए अब कौन-कौन बचा
BJP MP New CM Announced Live: मोहन यादव मध्य प्रदेश के अगले सीएम होंगे
भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर चौंकाते हुए एमपी के नए सीएम के नाम पर मुहर लगा दी है. बीजेपी ने शिवराज की जगह मोहन यादव को राज्य का सीएम बनाने की घोषणा कर दी है.
Suspense over CM Face: बीजेपी के पास है प्रचंड बहुमत
इस बार हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों में से 163 पर जीत दर्ज की है, जबकि कांग्रेस को महज 66 सीटों पर जीत मिली.
Suspense over CM Face: आज हो सकता है मध्य प्रदेश के सीएम के नाम का ऐलान
भोपाल में बीजेपी कार्यालय में भाजपा नेता नरेंद्र सिंह तोमर, शिवराज सिंह चौहान, मनोहर लाल खट्टर और वीडी शर्मा मौजूद हैं. भारतीय जनता पार्टी आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर सकती है.
#WATCH | Madhya Pradesh: BJP leaders Narendra Singh Tomar, Shivraj Singh Chauhan, Manohar Lal Khattar, and VD Sharma at the party office, in Bhopal.
— ANI (@ANI) December 11, 2023
Bharatiya Janata Party is set to select Madhya Pradesh CM today. pic.twitter.com/XNpqkXCEB2
Suspense over CM Face: कल होगी राजस्थान के सीएम के नाम की घोषणा - जोगेश्वर गर्ग
राजस्थान में कल (12 दिसंबर) को होने वाली विधायक दल की बैठक पर राजस्थान बीजेपी विधायक जोगेश्वर गर्ग का कहना है कि, "तीनों पर्यवेक्षक कल सुबह 11 बजे जयपुर पहुंचेंगे और विधायकों से मुलाकात करेंगे. इसके बाद सीएम के नाम पर चर्चा होगी और कल ही सीएम के नाम की घोषणा की जाएगी."
#WATCH | On the legislature party meeting tomorrow, Rajasthan BJP MLA Jogeshwar Garg says, "All the 3 observers will reach Jaipur tomorrow by 11 am and will meet the MLAs. (CM name) will be announced tomorrow..." pic.twitter.com/RTEfCrOeKU
— ANI (@ANI) December 11, 2023
Suspense over CM Face: बीजेपी ऑफिस में वरिष्ठ नेताओं से बात कर रहे पर्यवेक्षक
मध्य प्रदेश में नए मुख्यमंत्री के चयन के लिए बीजेपी विधायक दल की बैठक से पहले मध्य प्रदेश के लिए भाजपा पर्यवेक्षक, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, भाजपा सांसद के. लक्ष्मण और पार्टी नेता आशा लाकड़ा भोपाल में पार्टी कार्यालय में मौजूद हैं. तीनों पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से बात कर रहे हैं.
BJP observers for Madhya Pradesh, Haryana CM Manohar Lal Khattar, BJP MP K Laxman and party leader Asha Lakra at the party office in Bhopal, ahead of the party's legislature meeting to select new CM pic.twitter.com/VFUuqvk7Ub
— ANI (@ANI) December 11, 2023