Goa Assembly Elections 2022: बीजेपी ने गोवा में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर को पहली लिस्ट में टिकट नहीं दिया है. इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा है कि उत्पल के साथ पार्टी नेतृत्व की बातचीत जारी है. पार्टी ने उन्हें दो सीटों की पेशकश की है. उम्मीद है जल्दी ही मामला सुलझा लिया जाएगा. कल बीजेपी ने 34 उम्मीवारों की पहली सूची जारी की थी.
सैंकलिम से चुनाव लड़ेंगे सीएम सावंत
बीजेपी ने मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत को सैंकलिम से उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि उप मुख्यमंत्री मनोहर अजगांवकर को मडगांव से टिकट दिया है. पार्टी ने छह विधायकों के टिकट काटे हैं. सीएम सावंत ने कहा, ‘’मुझे एक बार फिर से सांकेलिम से चुनाव लड़ने के लिए कहा गया है. मुझे पूरा विश्वास है कि जनता मुझे एक बार फिर से चुनकर भेजेगी. गोवा में बीजेपी बहुमत की सरकार बनाएगी.’’
पणजी सीट से टिकट मांग रहे थे उत्पल पर्रिकर
गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के पुत्र उत्पल पर्रिकर को पणजी सीट से टिकट नहीं दिया गया है और पार्टी ने अपने वर्तमान विधायक अतनासियो मोंटेसेरेट पर भरोसा जताया है. बीजेपी ने मोंटेसेरेट की पत्नी को भी टिकट दिया है और उन्हें तालेगाव से टिकट दिया है. मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद इस सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस के अतनासियो मोंटेसेरेट ने जीत दर्ज की थी. बाद में वह बीजेपी में शामिल हो गए थे. उत्पल इसी सीट से टिकट की मांग कर रहे थे.
इस बारे में पूछे जाने पर बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ‘‘वर्तमान में मोंटेसेरेट विधायक है, इसलिए उनका टिकट काटना उचित नहीं था. मनोहर पर्रिकर जी का परिवार हमारा परिवार है. उत्पल पर्रिकर से चर्चा हुई है. हमने उन्हें दो विकल्प दिए हैं. उन्होंने पहले विकल्प को खारिज कर दिया. दूसरे विकल्प पर उनसे चर्चा हो रही है. हम समझते हैं कि वह मान जाएंगे.’’