बीजेपी की पार्लियामेंट्री एग्जीक्यूटिव कमेटी घोषित- नरेंद्र मोदी लीडर ऑफ हाउस, अमित शाह अध्यक्ष बने रहेंगे
लोकसभा और राज्यसभा में अपने नेताओं के नाम का एलान करते हुए बीजेपी ने तय किया है कि लीडर ऑफ हाउस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे.
नई दिल्लीः बीजेपी ने लोकसभा और राज्यसभा में अपने नेताओं के नाम का एलान कर दिया है. बीजेपी पार्लियामेंट्री एग्जीक्यूटिव कमेटी घोषित हो गई है. इसके तहत लीडर ऑफ हाउस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बनाया गया है. राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह बने रहेंगे. राजनाथ सिंह लोकसभा में उप नेता होंगे जबकि सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण मंत्री एवं वरिष्ठ बीजेपी नेता थावरचंद गहलोत को राज्यसभा में सदन का नेता नियुक्त किया गया है.
रेल और वाणिज्य के साथ उद्योग मंत्री पीयूष गोयल को राज्यसभा में उपनेता बनाया गया है. दो बार राज्यसभा के सदस्य रहे पीयूष गोयल केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का स्थान लेंगे जो लोकसभा के लिए निर्वाचित हो गए हैं. पीयूष गोयल महाराष्ट्र से राज्यसभा सदस्य हैं, वह पहले बीजेपी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रह चुके हैं.सरकार की तरफ से प्रहलाद जोशी चीफ व्हिप होंगे. अर्जुन मेघवाल डिप्टी चीफ व्हिप होंगे. इसके अलावा वी मुरलीधरन राज्यसभा में डिप्टी चीफ व्हिप होंगे. बीजेपी ने पार्टी के बिहार से लोकसभा सांसद संजय जायसवाल को सदन में अपना मुख्य सचेतक यानी चीफ व्हिप बनाने का फैसला किया है. वह अनुराग ठाकुर का स्थान लेंगे जो नई मोदी सरकार में मंत्री बन गए हैं. जबकि नारायण लाल पंचारिया राज्यसभा में बीजेपी की तरफ से चीफ व्हिप बनाए गए हैं. लोकसभा में पार्लियामेंट्री पार्टी के सचिव गणेश सिंह होंगे और भूपेंद्र यादव राज्यसभा में पार्लियामेंट्री पार्टी के सचिव होंगे. जबकि गोपाल शेट्टी कोषाध्यक्ष होंगे.BJP Parliamentary Party Executive Committee has been constituted with PM Narendra Modi as the leader of the party,Rajnath Singh as Deputy leader of the party (Lok Sabha), Thawar Chand Gehlot as leader of party in Rajya Sabha&Piyush Goyal as Deputy leader of party in Rajya Sabha). pic.twitter.com/QsK2aifC04
— ANI (@ANI) June 12, 2019
पश्चिम बंगाल: हड़ताल पर पूरे प्रदेश के सरकारी डॉक्टर, स्वास्थ्य सेवाएं ठप
मुख्तार अब्बास नकवी का बड़ा एलान, वक्फ संपत्तियों के डिजिटलीकरण और विकास का जल्द होगा