नई दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को जाधवपुर में रैली करने की इजाजत नहीं मिली है. अमित शाह दोपहर करीब 12.30 बजे यहां एक रैली को संबोधित करने वाले थे. अमित शाह की आज पश्चिम बंगाल में तीन रैलियां थी जिसमें कोलकाता, जाधवपुर और 24 परगना शामिल है.


जाधवपुर के अलावा अमित शाह बाकी के अन्य दोनों जगहों कोलकाता और 24 परगना में रैली को संबोधित करेंगे और पार्टी के उम्मीदवार के लिए वोट मांगेंगे.


अमित शाह अनुपमा हाजरा के पक्ष में रैली करने के लिए यहां आने वाले थे. अनुपमा हाजरा बीजेपी के टिकट पर जाधवपुर से किस्मत आजमा रहे हैं. उनके सामने टीएमसी के टिकट पर बंगाली फिल्मों की अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती तो वहीं सीपीएम ने बिकास रंजन को चुनावी मैदान में उतारा है.


लोकसभा चुनाव 2014 में यहां से टीएमसी के टिकट पर सौगत बोस चुनाव जीतकर संसद पहुंचे थे. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सुजान चक्रवर्ती को 1 लाख से ज्यादा वोटों से हराया था. सुजान चक्रवर्ती यहां से सीपीएम के टिकट चुनावी मैदान में थे.


साल 2014 में जाधवपुर सीट से बीजेपी 1.55 लाख वोट लाकर तीसरे स्थान पर रही थी. जबकि कांग्रेस के उम्मीदवार समीर एच को मात्र 26 हजार वोट मिले थे. इस बार के चुनाव में टीएमसी ने सौगत बॉस का टिकट काटकर मिमी चक्रवर्ती पर अपना भरोसा जताया है.


राज्य में अंतिम चरण का चुनाव 19 मई को होगा. इससे पहले हुए 6 चरणों में छिटपुट घटनाओं के साथ भारी संख्या में मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वोटों की गिनती 23 मई को होगी.


पश्चिम बंगाल: CM ममता बनर्जी ने PM मोदी को बदले की धमकी दी, बोलीं- इंच इंच का बदला लूंगी