आज लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी से मुलाकात करेंगे अमित शाह
आडवाणी वर्तमान में गांधीनगर से सांसद हैं. इस बार इस सीट से अमित शाह चुनाव लड़ेंगे. वहीं मुरली मनोहर जोशी कानपुर से सांसद हैं. इस सीट से बीजेपी ने सत्यदेव पचौरी को टिकट दिया है.
नई दिल्ली: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी से मुलाकात करेंगे. खबरों के मुताबिक, अमित शाह शाम को इन दोनों बड़े नेताओं से मिल सकते हैं. गौरतलब है कि बीजेपी ने इस बार इन दोनों नेताओं को लोकसभा चुनाव का टिकट नहीं दिया है.
आडवाणी की सीट से चुनाव लड़ेंगे अमित शाह
आडवाणी वर्तमान में गांधीनगर से सांसद हैं. लेकिन इस बार इस सीट से बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह चुनाव लड़ेंगे. वहीं मुरली मनोहर जोशी कानपुर से सांसद हैं. इस सीट पर इस बार बीजेपी ने सत्यदेव पचौरी को अपना उम्मीदवार बनाया है. इससे पहले पांच अप्रैल को मुरली मनोहर जोशी ने आडवाणी से उनके आवास पर मुलाकात की थी. हालांकि तब दोनों नेताओं ने बैठक में हुई बातचीत पर कोई टिप्पणी नहीं की थी.
आडवाणी-सुमित्रा महाजन को पार्टी से कोई शिकायत नहीं- शिवराज
वहीं, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता शिवराज सिंह चौहान ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में कहा है कि बीजेपी में सब ठीक चल रहा है और वरिष्ठों का सम्मान किया जा रहा है. शिवराज ने कहा है कि आडवाणी जी और सुमित्रा महाजन पार्टी के बड़े नेता हैं. उन्हों पार्टी से कोई शिकायत नहीं है.
छह बार गांधीनगर सीट से सांसद रहे आडवाणी
91 साल के आडवाणी बीजेपी के संस्थापकों में से एक हैं और वह सबसे लंबे समय तक पार्टी के अध्यक्ष रहे. वह साल 1991 के बाद से छह बार गांधीनगर संसदीय सीट से जीते. पार्टी के संस्थापकों में शामिल जोशी भी बीजेपी के तीसरे अध्यक्ष रहे हैं. उन्हें कानपुर से टिकट नहीं दिया गया जिसके बाद उन्होंने एक बयान जारी कर बताया था कि बीजेपी के महासचिव (संगठन) राम लाल ने उन्हें सूचित किया है कि पार्टी नेतृत्व ने फैसला किया है कि उन्हें चुनाव नहीं लड़ना चाहिए.
यह भी पढ़ें-
लोकसभा चुनाव पर राजनीति के दिग्गजों से ABP के तीखे सवाल, 3 बजे से देखिए ‘शिखर सम्मेलन’ABP न्यूज़- C वोटर सर्वे: फिर बन सकती है NDA की सरकार लेकिन अपने दम पर बहुमत से दूर
वीडियो देखें-