मुंबई: शिवसेना भले ही केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ हमलावर रुख अपनाए हो लेकिन लोकसभा चुनाव साथ लड़ने जा रही है. सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी ने शिवसेना की मांगें मान ली है और सीट शेयरिंग के लिए 50-50 का फॉर्मूला तैयार किया है. यानि दोनों पार्टियां महाराष्ट्र में 24-24 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. सूबे में लोकसभा की 48 सीटें है.


सूत्रों की मानें तो बीजेपी ने शिवसेना को दो अधिक सीटें देना का प्रस्ताव दिया है. 2014 के लोकसभा चुनाव में शिवसेना 22 और बीजेपी 26 सीटों पर लड़ी थी. लेकिन शिवसेना के तेवरों की वजह से बीजेपी बैकफुट पर है और यही वजह है कि पार्टी ने पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबले दो अधिक सीट देने का फैसला किया है.


शिवसेना पालघर और हातकणंगले की लोकसभा सीट को अपने पाले में करने पर अड़ी थी. पालघर की सीट बीजेपी की परंपरागत सीट रही है. हाल ही में हुए उपचुनाव में शिवसेना को बीजेपी के खिलाफ यहां हार का सामना करना पड़ा था.


हातकणंगले की सीट पर 2014 में स्वाभिमान संघटन के सांसद राजू शेट्टी जीते थे. अब शेट्टी एनडीए से बाहर हो चुके हैं. शिवसेना ने इस सीट से एनसीपी के बागी नेता धैर्यशील माने को टिकट देने का फैसला किया है. अब बीजेपी शिवसेना को दोनों ही सीट देने के लिए तैयार है.


आपको बता दें हालिया चुनावी सर्वे में महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना के लिए अच्छे संकेत नहीं मिले थे. अकेले चुनाव लड़ने की स्थिति में बीजेपी और शिवसेना दोनों दहाई के अंक छूने की स्थिति में नहीं दिखी. ऐसे में शिवसेना और बीजेपी का साथ लड़ना मजबूरी है.

एबीपी न्यूज़-सी वोटर के सर्वे के मुताबिक, महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीट में से एनडीए (बीजेपी-शिवसेना) को सिर्फ 20 और यूपीए को 28 सीट मिल सकती है. बीजेपी को 16 और शिवसेना को 4 सीट मिलने का अनुमान है. वहीं लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को 19 और एनसीपी को 9 सीट मिलने का अनुमान है.


आपको बता दें कि शिवसेना ने पिछले कुछ महीनों से अकेले चुनाव लड़ने का दावा करती रही है. पार्टी राम मंदिर, बेरोजगारी, किसानी और कश्मीर के मुद्दे पर लगातार मोदी सरकार पर सवाल उठाती रही है. शिवसेना ने पिछले दिनों प्रियंका गांधी और राहुल गांधी की जमकर तारीफ की थी. इन सब के बावजूद शिवसेना महाराष्ट्र और केंद्र में सरकार में शामिल रही. 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 23 और शिवसेना ने 18 सीटों पर जीत दर्ज की थी.


शिवसेना ने फिर की प्रियंका गांधी की तारीफ, कहा- इंदिरा गांधी की तरह 'हुकुम की रानी' साबित होंगी