नई दिल्लीः रतलाम झाबुआ लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार गुमानसिंह डामोर ने आज झाबुआ के राणापुर में नेहरू को देश के बंटवारे का जिम्मेदार ठहराते हुए जिन्ना को विद्वान बता दिया. उन्होंने कहा कि जवाहरलाल नेहरू जिद नहीं करते तो इस देश के दो टुकड़े नही होते.


रतलाम झाबुआ लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार गुमान सिंह डामोर ने चुनावी सभा में कहा कि हमारे देश के विभाजन के लिए अगर कोई जिम्मेदार है तो कांग्रेस है. जिन्ना एडवोकेट थे, विद्वान थे. अगर मोहम्मद जिन्ना को प्रधानमंत्री बनाते तो देश के टुकड़े नही होते.





इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि जवाहर लाल नेहरू अगर जिद नही करते तो देश के टुकड़े नहीं होते. लोकसभा चुनाव के अंतिम दौर की सियायत में बीजेपी के उम्मीदवार का ये वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है. ये वीडियो आज का ही है.


AAP उम्मीदवार बलबीर जाखड़ के बेटे का आरोप-अरविंद केजरीवाल से 6 करोड़ रुपये में पिता ने खरीदा टिकट


चुनावों में अपने विवादित बयानों से पार्टी को ले डूबे सैम पित्रोदा-मणिशंकर अय्यर सहित कांग्रेस के ये बड़े नेता


राहुल बोले- 84 दंगों ने दी बहुत पीड़ा, माफी मांगे पित्रोदा, मेरी मां और मनमोहन ने भी मांगी थी माफी


BJP कभी अटल-आडवाणी की पार्टी नहीं बनी, न कभी मोदी-शाह की पार्टी बन सकती है- गडकरी


सिद्धू को चुनाव आयोग ने भेजा कारण बताओ नोटिस, पीएम मोदी के खिलाफ की थी टिप्पणी