BJP New Candidate List: ओपी राजभर से बदला लेने के लिए उनके खिलाफ मैदान में होगा ये नेता, बीजेपी ने जारी की 9 उम्मीदवारों की लिस्ट
BJP New List: भारतीय जनता पार्टी ने जहूराबाद सीट से ओम प्रकाश राजभर के खिलाफ कालीचरण राजभर को उम्मीदवार बनाया है. नई लिस्ट में कुल 9 उम्मीदवारों के नाम हैं.
![BJP New Candidate List: ओपी राजभर से बदला लेने के लिए उनके खिलाफ मैदान में होगा ये नेता, बीजेपी ने जारी की 9 उम्मीदवारों की लिस्ट BJP releases a list of 9 candidates for Uttar Pradesh Assembly elections Kalicharan Rajbhar to contest from Zahooraba BJP New Candidate List: ओपी राजभर से बदला लेने के लिए उनके खिलाफ मैदान में होगा ये नेता, बीजेपी ने जारी की 9 उम्मीदवारों की लिस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/03/28fb4b47d4b82af9d2a7141035f78a40_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
BJP New 9 Candidate List: भारतीय जनता पार्टी ने 9 प्रत्याशियों की नई लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में सबसे खास नाम ओम प्रकाश राजभर के खिलाफ उतारे गए प्रत्याशी का है. जहूराबाद सीट से ओम प्रकाश राजभर के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी ने कालीचरण राजभर को उम्मीदवार बनाया है.
इस लिस्ट में मुबारकपुर से अरविंद जायसवाल को पार्टी ने टिकट दिया है. वहीं मुहम्मदाबाद-गोहना सीट से पूनम सरोज को उम्मीदवार बनाया गया है. मऊ से अशोक सिंह बीजेपी के टिकट पर ताल ठोंकेंगे. वहीं मछलीशहर सीट से मिहिलाल गौतम को बीजेपी ने प्रत्याशी बनाया है.
मुगलसराय सीट से रमेश जायसवाल को पार्टी ने टिकट दिया है, वहीं चकिया से कैलाश खरवार को मैदान में उतारा गया है. इसके अलावा घोरावल से अनिल मौर्य पार्टी के टिकट पर ताल ठोंक रहे हैं. जबकि ओबरा से संजीव गोण्ड को पार्टी ने मौका दिया है.
कालीचरण राजभर पूर्व विधायक रह चुके हैं. कालीचरण जहूराबाद से BSP के टिकट पर दो बार चुनाव जीत चुके हैं. दिसंबर के महीने में कालीचरण राजभर ने बीजेपी की सदस्यता ले ली थी. हालांकि इससे पहले वो सपा में भी कुछ महीने का वक्त बिता चुके हैं. ओमप्रकाश राजभर की पार्टी के सपा से गठबंधन होने के बाद से ही वो भाजपा में अपने लिए जमीन की तलाश कर रहे थे. अब ओमप्रकाश राजभर के खिलाफ चुनावी मैदान में उन्हें उतारकर बीजेपी ने उन्हें निराश नहीं किया है. दो बार लगातार विधायकी का चुनाव जीतने के बाद वह 2012 और 2017 का चुनाव नहीं जीत सके थे. 2017 में ओपी राजभर ने ही उन्हें शिकस्त दी थी.
BJP releases a list of 9 candidates for Uttar Pradesh Assembly elections
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 12, 2022
Kalicharan Rajbhar to contest from Zahoorabad constituency against Suheldev Bharatiya Samaj Party chief Omprakash Rajbhar pic.twitter.com/QSatWozF0k
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)