दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर 8 दिन बाद वोटिंग होनी है. दिल्ली में मुख्य मुकाबला सत्ताधारी आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच माना जा रहा है. हालांकि मतदान से 8 दिन पहले तक आम आदमी पार्टी और बीजेपी की तरफ से घोषणापत्र जारी नहीं किया गया है. बीजेपी शुक्रवार को अपना घोषणापत्र जारी कर सकती है. बीजेपी के घोषणापत्र में तीन मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किए जाने की संभावना है. इनमें झुग्गीवालों के लिए घर, यमुना रिवरफ्रंट और प्रदूषण मुक्त दिल्ली शामिल हो सकते हैं. बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में लोगों के सुझाव लेने के लिए 'मेरी दिल्ली, मेरा सुझाव' कार्यक्रम शुरू किया था.
बीजेपी अपने घोषणापत्र में 'झुग्गी मुक्त दिल्ली' को स्थान दे सकती है. 'जहां झुग्गी, वहां मकान' बीजेपी के प्रमुख चुनावी वादों में से एक है, जो दिल्ली चुनाव के लिए भी घोषणापत्र में जगह बना सकता है. हालांकि यह एक केंद्रीय योजना है, लेकिन बीजेपी आठ फरवरी को दिल्ली के चुनावों में इसे भुनाना चाहेगी.
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, जो दिल्ली में भाजपा के प्रचार अभियान से निकटता से जुड़े रहे हैं, पहले ही कह चुके हैं कि केंद्र सरकार जहां झुग्गी, वहां मकान योजना के तहत झुग्गियों में किराए पर रहने वाले लोगों को भी फ्लैट मुहैया कराएगी. इससे कम से कम 10 लाख लोगों को लाभ होने की उम्मीद है और यही कारण है कि इसे भाजपा अपने चुनावी वादों में शामिल करना चाहेगी.
प्रदूषण बन सकता है अहम मुद्दा
इससे पहले दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा, "जहां कहीं भी कोई झुग्गी-बस्ती है, गरीबों को आवास योजना के तहत दो कमरों का घर मिलेगा. उन्हें गैस व पानी के कनेक्शन और शौचालय जैसी सभी बुनियादी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी. अब बाहर ठंड में कोई नहीं मरेगा."
इसके साथ ही यमुना रिवरफ्रंट भी प्रमुख मुद्दा है, जिसे बीजेपी गुजरात में साबरमती रिवरफ्रंट की तर्ज पर दिल्ली में लाने का वादा करते हुए चुनावी घोषणापत्र में शामिल कर सकती है. दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए), जो बीजेपी के नेतृत्व वाले केंद्र के शहरी विकास मंत्रालय के तहत आता है, पहले से ही यमुना रिवरफ्रंट के 1,500 हेक्टेयर क्षेत्र को विकसित करने के मिशन पर लगा है. डीडीए नदी के पारिस्थितिकीय तंत्र को बहाल करने के लिए क्षेत्र के लैंडस्केपिंग, हरियाली और वृक्षारोपण के लिए विशेषज्ञों की मदद लेगा.
उत्तराखंड से निकलने वाली यमुना नदी दिल्ली में 50 कि. मी. की दूरी या अपनी कुल 1,376 कि. मी. की यात्रा का 3.6 फीसदी कवर करती है. यमुना की सफाई बीजेपी या किसी भी दल के लिए एक बड़ी चुनौती जरूर होगी, मगर पार्टी इसे दिल्ली के चुनावी वादों में शुमार करना चाहेगी.
इसके अलावा प्रदूषण मुक्त दिल्ली भी एक अन्य प्रमुख मुद्दा है, जिस पर बीजेपी द्वारा ध्यान दिए जाने की संभावना है. जिन दिनों दिल्ली के आसपास खूब पराली जलाई जा रही थी, उस समय पार्टी के सांसद गौतम गंभीर ने लोगों के गुस्से को भांप लिया और लाजपत नगर इलाके में हवा शुद्ध करने वाले एक बड़ा प्यूरीफायर लगवा दिया. इसलिए इसकी भी संभावना बनती है कि भाजपा इस मुद्दे को अपने घोषणापत्र में शामिल कर सकती है.
गठबंधन में चुनाव लड़ रही है बीजेपी
बीजेपी ने दिल्ली चुनाव के लिए एलजेपी और जेडीयू के साथ गठबंधन किया है. दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 67 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि दो सीटों पर जेडीयू और एक सीट पर एलजेपी चुनाव लड़ रही है. दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 8 फरवरी को मतदान होगा, जबकि 11 फरवरी को नतीजे आएंगे.