नई दिल्ली: तमाम आरोप-प्रत्यारोप के बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और शिवसेना आज गठबंधन की औपचारिक घोषणा कर सकती है. शाम 6.30 बजे मुंबई में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे प्रेस कांफ्रेंस कर सकते हैं.
गठबंधन की शर्तों के मुताबिक, महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों में से 25 पर बीजेपी और 23 पर शिवसेना लड़ेगी. वहीं विधानसभा चुनाव में 50-50 प्रतिशत सीटों पर दोनों पार्टियां चुनाव लड़ेगी. 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी 24 और शिवसेना 20 सीटों पर चुनाव लड़ी थी. इस चुनाव में बीजेपी ने 23 और शिवसेना ने 18 सीटों पर जीत दर्ज की थी.
शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने कहा है कि सत्तारूढ़ बीजेपी-शिवसेना गठबंधन आगामी आम चुनावों में सीटों की संख्या पर समझौते को लेकर अपना ऐलान सोमवार रात तक कर देगा. एक अन्य शिवसेना नेता ने बताया कि अमित शाह का सोमवार को उद्धव ठाकरे के निवास मातोश्री पहुंच कर इस समझौते पर अपनी मुहर लगाने का कार्यकम है.
मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने पिछले सप्ताह ठाकरे से मुंबई में मुलाकात की थी जिससे ऐसी चर्चा को बल मिला था कि केंद्र और महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ यह गठबंधन लोकसभा चुनाव में साथ आ सकता है.
शिवसेना ने कहा- सर्जिकल स्ट्राइक नहीं पाकिस्तान में घुसकर मसूद अजहर को मारने की जरूरत है
ठाकरे सहित दूसरे शिवसेना नेता कहते रहे हैं कि पार्टी इन चुनावों में अकेले ही उतरेगी. गौरतलब है कि शिवसेना और बीजेपी ने 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में संयुक्त रूप से हिस्सा लिया था. हालांकि सरकार में सहयोगी रहने के बावजूद शिवसेना मोदी सरकार पर निशाना साधती रही है.
राफेल डील पर शिवसेना के बोल, कैग रिपोर्ट में हो सकता है हेरफेर किया गया हो