इंटरनेट विज्ञापन देने में मोदी की पार्टी अव्वल, BJP ने कांग्रेस के मुकाबले पांच गुना अधिक राशि का दिया एड
17वीं लोकसभा का चुनाव सात चरणों में खत्म हो चुका है. इस दौरान सभी पार्टियों ने पूरे दमखम के साथ चुनाव प्रचार किया. आंकड़ों के मुताबिक इन दलों ने चुनाव प्रचार के लिए गूगल और फेसबुक पर 53 करोड़ रुपए के विज्ञापन दिए हैं.
नई दिल्ली: 17वीं लोकसभा का चुनाव सात चरणों में खत्म हो चुका है. इस दौरान सभी पार्टियों ने पूरे दमखम के साथ चुनाव प्रचार किया. तमाम माध्यमों के साथ इंटरनेट पर भी राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार में कोई कमी नहीं छोड़ी. अब आ रहे आंकड़ों के मुताबिक इन दलों ने चुनाव प्रचार के लिए गूगल और फेसबुक पर 53 करोड़ रुपए के विज्ञापन दिए हैं.
फेसबुक की एड लाइब्रेरी की एक रिपोर्ट के मुताबिक फरवरी से मार्च के दौरान राजनीतिक दलों ने 1.21 लाख विज्ञापन 26.5 करोड़ रुपए के दिए हैं. इन विज्ञापनों में से बीजेपी ने 4.23 करोड़ रुपए फेसबुक पर खर्च किया है. गूगल पर पार्टी ने 17 करोड़ रुपए का विज्ञापन दिया है. वहीं, काग्रेस की बात करें तो इसने 1.46 करोड़ रुपए का विज्ञापन फेसबुक पर और 2.71 करोड़ रुपए का विज्ञापन गूगल पर दिया है.
अन्य दलों की बात करें तो टीएमसी ने फेसबुक विज्ञापनों पर 29.28 लाख, आम आदमी पार्टी ने 13.62 लाख रुपए खर्च किए हैं. वहीं, गूगल, यूट्यूब और इनकी पार्टनर कंपनियों पर चुनाव प्रचार के दौरान 14,837 विज्ञापन 27.36 करोड़ रुपए के दिए हैं.
सुशील मोदी का मानहानि मामला: कोर्ट में आज व्यक्तिगत रूप से पेश होंगे राहुल गांधी
Exit polls: सभी सर्वे से उलट न्यूज एक्स-नेता ने कहा, NDA को नहीं मिलेगा पूर्ण बहुमत CM कुमारस्वामी बोले- मीडिया पर कंट्रोल के लिए कानून लाने पर कर रहा हूं विचार