BJP Theme Song 2024 News: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का थीम सॉन्ग रविवार (18 फरवरी, 2024) को आया. 6 मिनट के इस गीत को पार्टी के आधिकारिक एक्स हैंडल से शेयर किया गया. थीम सॉन्ग का टाइटल 'एक बार फिर मोदी सरकार' है.
बीजेपी के इस थीम सॉन्ग के वीडियो की बात करें तो 6 मिनट के वीडियो में अधिकतर समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर ही फोकस किया गया है. इसका मतलब साफ है कि भारतीय जनता पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव भी पीएम नरेंद्र मोदी के ही नाम और चेहरे पर लड़ेगी. हालांकि वीडियो में बीच-बीच में पीएम मोदी के कार्यकाल में देश के नाम दर्ज हुईं बड़ी उपलब्धियों की झलिकायं भी दिखाई गई हैं.
देखिए, बीजेपी का चुनावी थीम सॉन्गः
नए थीम सॉन्ग के वीडियो में क्या है खास?
बीजेपी के नए थीम सॉन्ग की खासियत की बात करें तो इसमें पार्टी ने हर वर्ग का ध्यान खींचने की कोशिश की है. इस वीडियो में गांव का गरीब भी दिख रहा है, तो यूथ भी दिख रहे हैं. स्कूल के बच्चों संग पीएम के कार्यक्रम की झलक भी इस वीडियो में है. इसके अलावा खेल के क्षेत्र में हासिल की गई बड़ी उपलब्धियां भी आपको थीम सॉन्ग के वीडियो में नजर आ जाएंगी.
पिछले महीने भी आया था एक गाना
भारतीय जनता पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जनवरी में भी अपना एक थीम सॉन्ग लॉन्च किया था. 25 जनवरी 2024 को लॉन्च किए गए इस थीम सॉन्ग के बोल थे "सपने नहीं, हकीकत बुनते हैं, तभी तो सब मोदी को चुनते हैं." पार्टी की इस थीम सॉन्ग में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का भी जिक्र किया गया हैं. इस थीम सॉन्ग का वीडियो 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद राम लला की मूर्ति के सामने साष्टांग लेटे हुए पीएम मोदी की तस्वीर के साथ समाप्त होता है.
ये भी पढ़ें