नई दिल्ली: बीजेपी लोकसभा चुनाव के लिए अपना चुनावी घोषणपत्र आज जारी करेगी. बीजेपी ने इसे ‘संकल्प पत्र’ का नाम दिया है. घोषणपत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में सुबह 11 बजे पार्टी मुख्यालय में जारी किया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी ‘संकल्प पत्र’ में राम मंदिर, अयोध्या-मथुरा-काशी कॉरिडोर और धारा 370 सहित कई बड़े वादे कर सकती है.
और क्या-क्या वादे किए जा सकते हैं
इनके अलावा घोषणा पत्र में समान नागरिक संहिता को खत्म करने के लिए सभी कदम उठाना, गौ सुरक्षा और संरक्षण पर बल देना, शिक्षा के अधिकार के तहत 3 से 16 वर्ष आयु के छात्रों को शामिल करना, आदिवासी महिलाओं को खेल में प्रोत्साहन के लिए स्कालरशिप देना,मिलिट्री कोर्स 12 वी तक पढ़ाने पर विचार, महिलाओ की उपलब्धि और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के लिए राष्ट्रीय संग्राहलय बनाना, फिजिकल एजुकेशन पर ज़ोर दिया जाएगा. इसके लिए स्कोलरशिप की व्यवस्था होगी.
पहले चरण के मतदान से महज तीन दिन पहले घोषणापत्र जारी कर रही है बीजेपी
इतना ही नहीं खेलकूद के समान पर GST 5 % करना है. बीजेपी की तरफ से अपना घोषणपत्र लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से महज तीन दिन पहले जारी किया जा रहा है. लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को होगा.
यह भी पढ़ें-
ABP न्यूज़- C वोटर सर्वे: फिर बन सकती है NDA की सरकार लेकिन अपने दम पर बहुमत से दूर
Exclusive: सात साल बाद बोले वरुण गांधी- BJP छोड़ी तो राजनीति छोड़ दूंगा, मोदी जी पिता समान हैं