Assembly Election 2024: भारतीय जनता पार्टी ने सिक्किम विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है. इसके साथ ही 4 राज्यों में उपचुनाव के लिए भी उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया गया है. पार्टी ने सिक्किम में 9 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है.


गुजरात में 5, हिमाचल प्रदेश में 6, कर्नाटक में 1 और पश्चिम बंगाल में 2 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है. हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस से इस्तीफा देकर भाजपा जॉइन करने वाले सभी 6 लोगों को टिकट दिया गया है. अर्जुन मोदवाडिया को भी भाजपा ने टिकट दिया है.


सिक्किम में उम्मीदवारों की पहली सूची में बीजेपी ने 14 नामों का ऐलान किया था. अब दूसरी सूची आने के साथ 23 सीटों पर बीजेपी उम्मीदवार के नाम का ऐलान हो चुका है. यहां कुल 32 विधानसभा सीटें हैं और लोकसभा की 1 सीट है. सभी सीटों के लिए 19 अप्रैल को मतदान होना है.


उपचुनाव में किसे मिला मौका


गुजरात
विजापुर- चतुरसिंह जावंजी चावड़ा
पोरबंदर- अर्जुनभाई देवभाई मोधवाडिया
मनावदर- अरविंदभाई जिनाभा लड़ानी
खंभात- चिरागकुमार अरविंदभाई पटेल
वाघोडिया- धर्मेंद्रसिंह रानुभा वाघेला


हिमाचल प्रदेश
धर्मशाला- सुधीर शर्मा
लाहौल स्पीति- रवि ठाकुर
सुजानपुर- रजिंदर राणा
बड़सर- इंद्र दत्त लखनपाल
गगरेट- चैतन्य शर्मा
कुटलैहड़- देविंदर कुमार


कर्नाटक
शोरपुर- नरसिंहनायक


पश्चिम बंगाल
भगवानगोला- भास्कर सरकार


सिक्किम में अकेले चुनाव लड़ रही है बीजेपी

भारतीय जनता पार्टी सिक्किम में अकेले चुनाव लड़ रही है. पहले यहां बीजेपी और सत्ताधारी सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा के बीच गठबंधन था, लेकिन अब यह गठबंधन टूट चुका है. राज्य में बीजेपी धीरे-धीरे पैर जमा रही है और यहां की एकमात्र राज्यसभा सीट जीतने में भी सफल रही थी. 2019 में यहां सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा को 17 और सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंच को 15 सीटें मिली थीं. सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा के 10 विधायक दल-बदल कर बीजेपी में शामिल हो गए. इसके बाद बीजेपी और सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा ने राज्य में गठबंधन सरकार बनाई थी. सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट के भी 2 विधायक सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा में शामिल हो गए. इसके बाद बीजेपी ने उपचुनाव में 2 सीटें अपने नाम की. इस लिहाज से फिलहाल बीजेपी के पास 12 विधायक हैं.

यह भी पढ़ेंः BJP Candidates List: बॉलीवुड की क्वीन कंगना, ड्रीम गर्ल हेमा, निरहुआ, BJP ने झोंक दी पूरी स्टार पावर, देखें पूरी लिस्ट