Himachal Elections: हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए BJP इस दिन जारी करेगी अपना घोषणापत्र
Himachal Assembly Election 2022: हिमाचल प्रदेश की 68 सदस्यीय विधानसभा के लिए 12 नवंबर को मतदान होना है.
BJP Manifesto For Himachal: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आने के साथ-साथ हलचल बढ़ती जा रही है. सभी दल जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. इसी बीच बीजेपी (BJP) शुक्रवार (4 नवंबर) को अपना घोषणापत्र जारी करने वाली है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का 'विजन डॉक्युमेंट' (घोषणापत्र) जारी करेंगे.
हिमाचल की 68 सदस्यीय विधानसभा के लिए 12 नवंबर को मतदान होना है. जबकि नतीजे 8 दिसंबर का सामने आएंगे. बीजेपी के सूत्रों ने बताया कि जेपी नड्डा चार नवंबर को शिमला में घोषणापत्र जारी करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 5 और 9 नवंबर को कम से कम दो जनसभाओं को संबोधित करने की उम्मीद है. बीजेपी के सूत्रों ने पीटीआई को बताया कि शनिवार को पीएम मोदी मंडी और सोलन में रैलियों को संबोधित करेंगे.
हिमाचल प्रदेश के दौरे पर जेपी नड्डा
पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा इस समय हिमाचल प्रदेश के दौरे पर ही है. उन्होंने बुधवार (2 नवंबर) को बिलासपुर के मंदिरीघाट में एक जनसभा को संबोधित किया. नड्डा ने कहा कि कांग्रेस ने हिमाचल से विशेष राज्य का दर्जा छीन लिया था. जब केंद्र में बीजेपी की सरकार बनी तो राज्य को फिर मिला विशेष राज्य का दर्जा मिला.
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि आने वाले समय में अब किसी को पीजीआई जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. उससे उत्तम इंतजाम आपको यहीं पर मिलेगा. दुनिया की बेस्ट मशीनरी और बेस्ट फेसिलिटी आई है. यहां वर्ल्ड क्लास ऑपरेशन थिएटर हैं. 5 साल के अंदर यहां इस तरह के काम किए गए हैं.
पिछली सरकारों पर बोला हमला
जेपी नड्डा (JP Nadda) ने आगे कहा कि पीएम मोदी (PM Modi) के नेतृत्व में, हिमाचल को लेह लद्दाख से जोड़ने के लिए अटल सुरंग का निर्माण किया गया. उन्होंने कहा कि पहले चुनाव के समय सड़क बनेगी, सड़क बनेगी, चिल्लाने लगते थे और सिर्फ चूना लगा देते थे. चुनाव आते थे तो पाइपें फेंकवा देते थे कि नलका लगेगा, चुनाव के बाद, रात में ट्रक आता था और पाइपें उठा ले जाता था. आज पीएम मोदी घर-घर नलका लगा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-