तिवारी ने दावा किया, ‘‘पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ-साथ लोगों के फीडबैक से पता चलता है कि चुनाव के नतीजे बीजेपी के लिए उत्साहजनक होंगे. हम दिल्ली की सभी सात सीटों पर भारी अंतर से जीतेंगे, जबकि आप तीसरे स्थान पर रहेगी और कांग्रेस उससे (आप) थोड़ा बेहतर प्रदर्शन करेगी.’’
दक्षिणी दिल्ली से आप के उम्मीदवार राघव चड्डा द्वारा ‘‘जाली’’ मतदान के आरोपों का हवाला देते हुए दिल्ली बीजेपी प्रमुख ने कहा, ‘‘वह जाली मतदान के आरोप लगा रहे है क्योंकि वह हार से डरे हुए है.’’ उन्होंने कहा कि लोगों को 2014 में नरेन्द्र मोदी से उम्मीदें थीं जो अब उनके ‘‘मजबूत विश्वास’’ में बदल गई हैं.
तिवारी ने आरोप लगाया कि मयूर विहार फेज तीन में आप विधायक द्वारा एक बीजेपी कार्यकर्ता को ‘‘थप्पड़ मारा गया’’. उन्होंने कहा कि इससे दिल्ली में सत्तारूढ़ पार्टी की ओर से राजनीतिक नैतिकता में आई ‘‘गिरावट’’ का पता चलता है.