नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लहर पर सवार बीजेपी ने गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सातों सीटों पर विशाल जीत दर्ज की. बीजेपी के सभी उम्मीदवारों से 50 प्रतिशत से अधिक वोट हासिल करते हुए विशाल अंतर से अपनी जीत का परचम लहराया है. पश्चिम दिल्ली सीट से बीजेपी के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने रिकार्ड 5.78 लाख वोटों के अंतर से जीत दर्ज की. इस प्रकार, उन्होंने दिल्ली में सबसे बड़ी जीत का अपना ही रिकार्ड तोड़ा.


हालांकि, आप को तीसरे स्थान पर धकेलते हुए कांग्रेस ने पिछले पांच साल में पहली बार अच्छा प्रदर्शन किया है. त्रिकोणीय मुकाबले में राष्ट्रीय राजधानी में बीजेपी का प्रदर्शन आम आदमी पार्टी और कांग्रेस से बहुत बेहतर रहा. दिल्ली में कांग्रेस (22.5 प्रतिशत) और आप (18.1 प्रतिशत) के सम्मिलित वोट की तुलना में बीजेपी ने 56 प्रतिशत से ज्यादा मत हासिल किए. बीजेपी ने 2014 में 46.4 प्रतिशत वोट हासिल किए थे .


रुझान में ही थी बीजेपी जीत की ओर-
गुरुवार सुबह मतगणना शुरू होते ही बीजेपी ने सभी सातों सीटों पर बढ़त बना ली थी. बीजेपी के कई उम्मीदवार प्रतिद्वंद्वियों से काफी अंतर से आगे चल रहे थे. बीजेपी के समर्थकों ने दोपहर से ही जश्न मनाना शुरू कर दिया था. पश्चिमी दिल्ली सीट पर वर्तमान सांसद प्रवेश वर्मा ने कुल आठ लाख 65 हजार 648 मत प्राप्त किये और उन्होंने कांग्रेस के महाबल मिश्रा को विशाल अंतर से हराया. उन्होंने 2014 में आप के जरनैल सिंह को दो लाख 68 हजार 586 वोटों से हराया था.


मनोज तिवारी ने शीला दीक्षित को 3.66 लाख मतों से हराया-
उत्तर पूर्व दिल्ली सीट पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने अपनी निकटतम प्रत्याशी कांग्रेस की शीला दीक्षित को करीब तीन लाख 66 हजार वोटों के अंतर से परास्त किया. पूर्वी दिल्ली सीट पर बीजेपी के गौतम गंभीर ने कांग्रेस के निकटतम प्रतिद्वंद्वी अरविंदर सिंह लवली को करीब तीन लाख 91 हजार वोटों के अंतर से मात दी. उत्तर पश्चिम दिल्ली सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार हंस राज हंस ने आप के गुग्गन सिंह को साढे पांच लाख से भी अधिक अंतर से मात दी.


चांदनी चौक और नई दिल्ली सीटों पर भी बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया और उनके उम्मीदवार हर्षवर्धन ने कांग्रेस के जेपी अग्रवाल और बीजेपी की मीनाक्षी लेखी ने कांग्रेस के अजय माकन को 2,56,504 मतों के अंतर से जीत हासिल की.


आप के तीन उम्मीदवारों की जमानत जब्त-
दक्षिणी दिल्ली सीट पर बीजेपी के वर्तमान सांसद रमेश बिधूड़ी ने आप के राघव चड्ढा को करीब तीन लाख 67 हजार वोटों के अंतर से हराया. कांग्रेस के उम्मीदवार विजेंदर सिंह तीसरे स्थान पर रहे और उनकी जमानत जब्त हो गई. आप के तीन उम्मीदवार चांदनी चौक से पंकज कुमार गुप्ता, नयी दिल्ली से बृजेश गुप्ता और उत्तरपूर्व दिल्ली से दिलीप पांडेय अपनी जमानत तक नहीं बचा पाए.


यह भी पढ़ें-
PM मोदी की ऐतिहासिक जीत पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप, पुतिन समेत इन वैश्विक राजनेताओं ने दी बधाई

नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ पार्टी आलाकमान से करुंगा बात: कैप्टन अमरिंदर


शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले बारामती से जीती, पार्थ पवार को करना पड़ा हार का सामना