पांचवां चरण: 51 में से बीजेपी ने जीती थी 39 सीटें, दो सीटों पर सिमट गई थी कांग्रेस
Lok Sabha Election 2019: उत्तरप्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड, राजस्थान, मध्य प्रदेश और जम्मू कश्मीर की 51 सीटों पर पांचवें चरण में वोटिंग होनी है
Lok Sabha Election 2019: 6 मई को पांचवें चरण में 17वीं लोकसभा चुनने के लिए 7 राज्यों की 51 सीटों पर मतदान होगा. सत्ता वापसी की कोशिशों में लगी बीजेपी के लिए यह चरण बेहद ही महत्वपूर्ण है, क्योंकि 2014 में इस चरण की 51 सीटों ने बीजेपी को पहली बार अपने दम बहुमत दिलाने में बड़ी मदद की थी. इस चरण में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी है, तो वहीं कांग्रेस का हाल इस चरण में चौथे चरण की सीटों जैसा ही था.
2014 में बीजेपी इस चरण की 51 सीटों में से 39 पर जीत दर्ज करने में कामयाब रही थी. एनडीए की सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी को एक सीट पर जीत मिली थी. वहीं 2014 में बीजेपी की सहयोगी रही आरएलएसपी एक सीट पर जीत दर्ज करने में कामयाब हुई थी.
कांग्रेस की हालत इस चरण की 51 सीटों पर बेहद बदतर थी. कांग्रेस 2014 में इन 51 में से सिर्फ 2 सीटों पर ही जीत दर्ज कर पाई थी. इतना ही नहीं कांग्रेस की सहयोगी पार्टियों को भी इस चरण में एक भी सीट पर जीत नहीं मिली थी.
पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस का प्रदर्शन काफी अच्छा था और उसे इस चरण की में वोटिंग पर जा रही 7 सीटों पर जीत मिली थी. जम्मू कश्मीर की एक सीट जिस पर इस चरण में मतदान होगा, वहां 2014 में पीडीपी को जीत मिली थी.
पांचवें चरण में उत्तरप्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड, राजस्थान, मध्य प्रदेश और जम्मू कश्मीर की 51 सीटों पर वोटिंग होनी है.