Lok Sabha Election 2019: मुसलमानों को टिकट देने को लेकर कर्नाटक बीजेपी के नेता केएस ईश्वरप्पा ने विवादित बयान दिया है. केएस ईश्वरप्पा ने कहा कि उनकी पार्टी मुसलमानों को टिकट नहीं देगी, क्योंकि मुसलमान बीजेपी पर विश्वास नहीं करते.


ईश्वरप्पा ने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए मुसलमानों को सिर्फ एक वोट बैंक समझने का आरोप का भी लगाया. ईश्वरप्पा ने कहा, ''कांग्रेस मुसलमानों को इस्तेमाल वोट बैंक के तौर पर करती है. हम आपको टिकट नहीं देते क्योंकि मुसलमान हमारी पार्टी पर विश्वास नहीं करते. हमारे में विश्वास कीजिए और हमको टिकट के साथ बाकी चीजें भी मुहैया करवाएंगे.''





हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब ईश्वरप्पा ने इस तरह का विवादित बयान दिया है. 2018 में कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को वोट करने वाले मुसलमानों को 'बुरा' बताया था. उन्होंने उस वक्त कहा था कि ''जिन मुसलमानों ने आरएसएस और बीजेपी के 22 कार्यकर्ताओं को मारा है, वह कांग्रेस के साथ हैं और बुरे हैं, जबकि बीजेपी का साथ देने वाले मुसलमान अच्छे हैं.''


बता दें कि कर्नाटक की 28 लोकसभा सीटों के लिए 18 अप्रैल और 23 अप्रैल को 2 चरणों में वोटिंग होगी.


कांग्रेस पर बरसे PM मोदी, कहा- पार्टी की तरह ही चुनावी घोषणापत्र भी भ्रष्ट और झूठ से भरा है


एक तरफ चौकीदार का 15 लाख का झूठ, दूसरी तरफ हमारा 5 साल में 3.60 लाख रुपये की गारंटी वाला सच-राहुल गांधी