नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार का शोर आज शाम पांच बजे थम जाएगा. इसी के साथ राजनीतिक दल छोटी या बड़ी किसी तरह की न सभाएं कर सकेंगे और न ही टोलियों में घूम-घूमकर जनसंपर्क कर सकेंगे. लेकिन बीजेपी ने उसके बाद भी वोट मांगने के लिए एक खास रणनीति बनाई है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी कार्यकर्ताओं को बिना बैनर-पोस्टर के व्यक्तिगत रूप से घर-घर जाकर लोगों से वोट की अपील करने को कहा है.


पार्टी अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से कहा है कि वे आठ फरवरी को अपने बूथ के मतदाताओं के घर जाकर उन्हें पहले मतदान फिर जलपान के लिए प्रेरित करें. ताकि पार्टी का एक भी वोटर उस दिन घर न बैठा रह जाए. दरअसल मतदान के 38 घंटे पहले तक चुनाव प्रचार पर रोक लग जाती है. सार्वजनिक रूप से वोट की अपील से जुड़े किसी तरह के राजनीतिक आयोजन पर बंदिश लग जाती है. ऐसे में राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता इसकी काट निकालते हुए अगले 38 घंटे तक डोर टू डोर जाकर मतदाताओं से व्यक्तिगत रूप से संपर्क करते हैं.


बीजेपी ने कार्यकर्ताओं से कहा है कि शाम पांच बजे प्रचार खत्म होने पर भी कार्यकर्ता घर पर खामोश न बैठें. वह अकेले अपने बूथ के घर जाकर लोगों से संपर्क करें. लोगों के घर चाय पर चर्चा करें. उन्हें बीजेपी की सरकार के सौ फायदे गिनाकर किसी तरह वोट देने के लिए मनाएं.


पार्टी का मानना है कि व्यक्तिगत संपर्क से मतदाताओं और पार्टी के बीच रिश्ते मजबूत होते हैं. ऐसे में प्रचार थमने के बाद भी इस तरह से कैंपेनिंग कर कुछ वोट हासिल किए जा सकते हैं.


दिल्ली चुनाव: द ग्रेट खली ने बीजेपी के लिए मांगे वोट, मनोज तिवारी से है खास दोस्ती


दिल्ली में बीजेपी ने 67 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि तीन सीटों पर उसके सहयोगी जेडीयू और एलजेपी ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं. दिल्ली चुनाव के लिए 8 फरवरी को मतदान होगा, जबकि नतीजे 11 फरवरी को घोषित किए जाएंगे.


दिल्ली विधानसभा चुनाव: Opinion Poll में AAP या BJP, जानिए- किस पार्टी को कितनी सीटों का अनुमान