Uttar Pradesh Assembly Elections 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव सिर पर हैं. इस बीच उप मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता दिनेश शर्मा (Dinesh Sharma) ने कहा है कि ब्राह्मण एक जाति नहीं, बल्कि जीवन जीने का एक बेहतर माध्यम है. उन्होंने अपनी पार्टी के बिना किसी भेदभाव के सभी के लिए काम करने का जिक्र करते हुए यह बात कही. गौतमबुद्ध नगर जिले के जेवर में एक चुनाव सभा को संबोधित करते हुए शर्मा नेजातिवादीहोने को लेकर विपक्षी दलों की आलोचना की.


जेवर में, बीजेपी उम्मीदवार धीरेंद्र सिंह (Dhirendra Singh) के लिए प्रचार करते हुए शर्मा ने कहा कि वह विधानसभा चुनाव (Assembly Election) से पहले पूरे राज्य की यात्रा कर रहे हैं और उनसे ब्राह्मणवाद पर उनके विचार और जातिवाद पर पार्टी का रुख अक्सर पूछा जाता है. शर्मा ने कहा, ‘‘किसी ने ब्राह्मण पर मेरा विचार जानना चाहा, मैंने कहा कि भाजपासबका साथ सबका विकासचाहती है. हर जाति का अपना महत्व है और यही कारण है कि हमारे पास सभी जातियों का समर्थन है. लेकिन जब मैं ब्राह्मणवाद से जोड़ा जाता हूं तो मैं कहता हूं कि हां, मैं एक ब्राह्मण हूं और मुझे इस पर गर्व है. मैं इसे किसी अनादर के तौर पर नहीं देखता.’’


कौन है ब्राह्मण


उन्होंने आगे कहा, ‘एक ब्राह्मण का कार्य सर्वे भवन्तु सुखिन: है, जो दूसरों की खुशी में खुशी महसूस करता है, वह एक ब्राह्मण है. वह पेशे से एक शिक्षक भी हैं. पहले, सिर्फ शिक्षकों को ही ब्राह्मण कहा जाता था क्योंकि वे लोगों के कल्याण के लिए काम करते थे और सभी जातियां उन्हें देवता समान मानती थीं.


शर्मा ने कहा, ‘‘तो, यह नई जाति कहां से आई? ब्राह्मण एक जाति नहीं है बल्कि जीवन जीने का एक बेहतर माध्यम है. चाहे शिक्षण हो या शिक्षा (का क्षेत्र हो), या चाहे जो कुछ काम हो, उनका किसी जाति से टकराव नहीं है. जन्म से मृत्यु तक, यही वे ब्राह्मण हैं जो सौभाग्य के लिए काम करते हैं.’’


ये भी पढ़ें-


धर्म संसद में दिए गए बयानों से RSS ने बनाई दूरी, संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा- अपमानजनक बयान नहीं करते हिंदू विचारधारा का प्रतिनिधित्व


यूपी चुनाव के लिए BJP ने 45 उम्मीदवारों की लिस्ट की जारी, इन नेताओं को बनाया उम्मीदवार