Assembly Election Live Update: स्वामी प्रसाद मौर्य समाजवादी पार्टी में शामिल, अखिलेश यादव ने दिलाई पार्टी की सदस्यता
Election 2022: योगी सरकार से इस्तीफा देने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है. उन्होंने अखिलेश यादव की मौजूदगी में सपा की सदस्यता ली.
LIVE
Background
Assembly Election 2022: विधानसभा चुनाव (Assembly Election) की तारीखों के एलान के बाद उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में राजनीतिक घटनाक्रम तेज हो गया है. नेताओं का दल बदलने का सिलसिला भी जोरों पर है. योगी सरकार से इस्तीफा देने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) आज समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) का दामन थाम सकते हैं. वहीं, बीजेपी आज उम्मीदवारों की पहली लिस्ट भी जारी कर सकती है.
यूपी में पहले चरण के लिए शुरू होगा नामांकन
उत्तर प्रदेश में पहले चरण के चुनाव के लिए आज अधिसूचना जारी होगी और साथ ही नामांकन दाखिल करने का सिलसिला भी शुरू हो जाएगा. इस चरण में प्रदेश के 11 जिलों शामली, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बागपत, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बुलंदशहर, मथुरा, आगरा और अलीगढ़ की कुल 58 सीटों के लिए मतदान होगा. नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 21 जनवरी है.
उधर, पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने गुरुवार शाम को केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की पहली बैठक बुलाई. करीब 78 उम्मीदवारों के नाम पर आम सहमति बनने के बाद केंद्रीय चुनाव समिति को सौंप दिए हैं. सूत्रों के अनुसार, करीब 50 से 55 नामों पर CEC ने अंतिम मुहर लगा दी है. उम्मीद की जा रही है कि पार्टी 50 उम्मीदवारों के नाम का एलान अगले कुछ दिनों में कर देगी.
मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी इस बार दो सीटों से चुनाव लड़ सकते हैं. सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री चन्नी इस बार अपनी वर्तमान सीट चमकौर साहिब के साथ जालंधर के 'आदमपुर' से भी चुनाव लड़ेंगे. इस बार कांग्रेस पार्टी लगभग 68 मौजूदा विधायकों को टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारने की तैयारी कर रही है.
ये भी पढ़ें- Punjab Election 2022: पंजाब कांग्रेस के 9 विधायकों का नाम कटना तय, CEC की बैठक में 50 उम्मीदवारों पर लगी अंतिम मुहर
UP Election 2022: यूपी में BJP के संभावित उम्मीदवारों की लिस्ट आई सामने, जल्द होगा एलान
धर्म सिंह सैनी भी सपा में शामिल
स्वामी प्रसाद मौर्य के अलावा धर्म सिंह सैनी भी सपा में शामिल हो गए हैं. इन दोनों के अलावा बीजेपी से इस्तीफा देने वाले कई विधायक भी सपा में शामिल हुए हैं.
स्वामी प्रसाद मौर्य समाजवादी पार्टी में शामिल
योगी सरकार में मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य सपा में शामिल हो गए हैं. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई.
मंच पर पहुंचने वाले हैं स्वामी प्रसाद मौर्य
अखिलेश यादव, स्वामी प्रसाद मौर्या और धर्म सिंह सैनी मंच पर आने वाले हैं. बीजेपी छोड़ने वाले विधायकों में पहले से बृजेश प्रजापति, भगवती प्रसाद सागर, मुकेश वर्मा, रोशन लाल वर्मा, विनय शाक्य और चौधरी अमर सिंह मंच पर मौजूद हैं. यही सब आज समाजवादी पार्टी में शामिल हो रहे हैं. मंत्री पद छोड़ने वाले दारा सिंह चौहान अलग से 16 जनवरी को अपने समर्थकों के साथ सपा की सदस्यता लेंगे.
सपा ऑफिस के लिए निकले स्वामी प्रसाद मौर्य
स्वामी प्रसाद मौर्य घर से सपा ऑफिस के लिए निकल लिए हैं.धर्म सिंह सैनी भी उनके साथ हैं.
सपा पर यूपी बीजेपी अध्यक्ष ने दिया बयान
यूपी बीजेपी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि सपा ने अपने उम्मीदवारों की पहली ही सूची से साबित कर दिया कि- ये नई नहीं, वही सपा है.
वही सपा है- दंगाराज वाली
वही सपा है- भ्रष्टाचार वाली
वही सपा है- तुष्टिकरण वाली
वही सपा है- पलायन को शह देने वाली
वही सपा है- माफियाओं के संरक्षण वाली
यही 'बबुआ' का समाजवाद है!