Telangana Election Results 2023: तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर के बेटे केटीआर ने क्यों किया खुद को ही ट्रोल? ऐसा क्या पोस्ट था उनका!
Telangana Election Results 2023: तेलंगाना के सीएम केसीआर के बेटे और कैबिनेट मिनिस्टर केटीआर के इस ट्वीट को 7 लाख लोग देख चुके हैं. वहीं बीआरएस और कांग्रेस के बीच इस पर हल्की मनोरंजक नोकझोंक भी हुई.
Telangana Election Results 2023: तेलंगाना की बीआरएस पार्टी के नेता और सीएम चंद्रशेखर राव के बेटे केटी रामाराव (केटीआर) ने राज्य में अपनी पार्टी की हार स्वीकार कर ली है. नतीजों मे उनकी पार्टी सत्ता से बाहर हो चुकी है, भले ही केटीआर अपनी सिरसिला विधानसभा सीट को बचाने में कामयाब रहे और 29687 वोटों से कांग्रेस के केके महेंद्र रेड्डी को हरा चुके हैं. हालांकि कल तक पार्टी की जीत की हैट्रिक को तय मानकर केटीआर इतने जोश में थे कि सोशल मीडिया पर ऐसा पोस्ट किया जिसे आज खुद ही ट्रोल करने पर मजबूर हो गए.
क्या था केटीआर का X पोस्ट
चुनावी नतीजे आने के 24 घंटे से भी कम समय पहले, कल 2 नवंबर 2023 को रात सवा नौ बजे के आसपास केटी रामाराव ने एक्स पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की. केटीआर को पूरा भरोसा था कि उनकी पार्टी राज्य में तीसरी बार सत्ता हासिल करेगी इसीलिए उन्होंने इस तस्वीर पर कैप्शन दिया,"हैट्रिक लोडिंग 3.0... जश्न मनाने के लिए तैयार हो जाइए दोस्तों" इस तस्वीर में बंदूक से निशाना साधते हुए केटीआर ने कैप्शन के साथ ऑल द बेस्ट इमोजी और पार्टी हैट भी लगाए. अब तक ये ट्वीट कुल 7 मिलियन (70 लाख) बार देखा जा चुका है.
पार्टी की हार के बाद खुद को ही ट्रोल करने पर मजबूर हुए केटीआर
हालांकि आज इलेक्शन रिजल्ट में कांग्रेस से हार मिलने के बाद केटीआर ने खुद को ही ट्रोल करना बेहतर समझा. लिहाजा अपनी इसी एक्स पोस्ट को फिर से शेयर करते हुए उन्होंने ट्वीट पर लिख दिया कि 'इसकी उम्र अच्छी नहीं रहेगी, लक्ष्य चूक गया है'...
This one ain’t gonna age well 😁
— KTR (@KTRBRS) December 3, 2023
Missed the mark https://t.co/IUN1vKdTsc
वायरल क्यों हुआ केटीआर का ट्वीट
इस ट्वीट को लेकर चर्चा इसलिए बढ़ी क्योंकि बीआरएस और कांग्रेस के बीच इस पर हल्की मनोरंजक नोकझोंक भी देखी गई. आज सुबह जैसे ही तेलंगाना के शुरुआती रुझान आने लगे, कांग्रेस ने बीआरएस को चौंकाते हुए ज्यादातर सीटों पर बढ़त हासिल कर ली. इसके बाद कांग्रेस पार्टी की ओर से केटीआर के ट्वीट पर लिखा गया- 'क्या आपका टार्गेट कार के टायर थे'? दरअसल ये एक व्यंग था क्योंकि बीआरएस का चुनाव चिन्ह 'कार' ही है.
शाम 7.30 बजे तेलंगाना में क्या है चुनावी नतीजों का हाल
इस समय कांग्रेस पार्टी तेलंगाना में 56 सीटें जीत चुकी है और 8 सीटों पर आगे रहकर कुल 64 सीटें जीतती दिख रही है. भारत राष्ट्र समिति यानी बीआरएस 32 सीटें जीत गई है और 7 पर आगे है यानी कुल 39 सीटें जीत रही है. तीसरे नंबर पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) 7 सीटें जीत गई हैं और 1 सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं यानी 8 सीटें जीत रही है. चौथे स्थान पर एआईएमआईएम है जो कि 3 सीटें जीती है और 4 पर आगे है जिससे इसकी कुल 7 सीटें बनती हैं. वहीं सीपीआई 1 सीट जीती है. इस तरह राज्य की कुल 119 सीटों मे से 99 सीटों के नतीजे आ गए हैं और बाकी 20 पर भी रुझान साफ हैं. कांग्रेस 64 सीटों के साथ बहुमत की सरकार बनाने जा रही है.
ये भी पढ़ें