एक्सप्लोरर
Advertisement
कर्नाटक: येदियुरप्पा की धमकी- ‘जो वोट देने ना आए, उसके हाथ पैर बांधकर BJP के पक्ष में वोट दिलाओ’
कर्नाटक वो राज्य है जहां दक्षिण भारत में सबसे पहले बीजेपी का कमल खिला था. अभी वहां कांग्रेस की सरकार है और सिद्धारमैया मुख्यमंत्री हैं.
बेंगलुरु: कर्नाटक में इस साल विधानसभा के चुनाव हैं. एक तरफ जहां नेता भाषणों से जनता को रिझाकर वोट अपनी तरफ कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के सीएम उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा ने वोटरों को धमकी देकर अपने और पार्टी दोनों के लिए नई मुसीबत पाल ली है. बीएस येदियुरप्पा ने कहा है कि जो शख्स वोट देने ना आए, उसके हाथ पैर बांधकर बीजेपी के पक्ष में वोट दिलाओ. येदुरप्पा के इस बयान पर अब विपक्ष हमलावर हो गया है.
येदियुरप्पा ने क्या कहा है?
कर्नाटक की किट्टूर सीट से बीजेपी उम्मीदवार महंतेश डोड्डागौडर के लिए प्रचार करने पहुंचे येदियुरप्पा ने कहा, ‘’अब आराम मत करें. अगर आपको लगता है कि कोई वोट नहीं कर रहा है, तो उनके घर जाइए, उनके हांथों और पैरों को बांध दीजिए और उन्हें महंतेश डोड्डागौदर के पक्ष में वोट डालने लेकर आइए.’’
येदियुरप्पा ने साधा कांग्रेस पर निशाना सभा को संबोधित करते हुए येदियुरप्पा ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘’कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया बादामी और चमुंदेश्वरी दोनों सीटों से चुनाव हारेंगे. इसलिए मैं आप लोगों से बीजेपी के पक्ष में वोट के लिए करने को कह रहा हूं.’’ येदियुरप्पा के बारे में जानें बीएस येदियुरप्पा कर्नाटक में प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं. बीएस येदियुरप्पा शिकारीपुरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. येदियुरप्पा शिवमोगा जिले में स्थित अपने गृहनगर शिकारीपुरा से साल 1983 से आठ बार चुनाव लड़ चुके हैं. बता दें कि 225 विधानसभा सीट वाली कर्नाटक में 12 मई को चुनाव होने हैं और नतीजे 15 मई को घोषित किए जाएंगे. कर्नाटक वो राज्य है जहां दक्षिण भारत में सबसे पहले बीजेपी का कमल खिला था. अभी वहां कांग्रेस की सरकार है और सिद्धारमैया मुख्यमंत्री हैं. लेकिन बीजेपी वापसी के लिए पूरा जोर लगा रही है. चुनाव में इस बार लिंगायत समाज को अलग धर्म का दर्जा देने का मुद्दा सबसे ज्यादा गरम है. यह भी पढ़ें- कर्नाटक: बेहद रोमांचक हुआ बादामी का मुकाबला, सिद्धारमैया के लिए 'खतरे की घंटी' कर्नाटक: सोने से चमकेगी बीजेपी-कांग्रेस की किस्मत, पढ़ें दोनों पार्टियों का घोषणापत्र जनार्दन रेड्डी को झटका, SC ने नहीं दी प्रचार के लिए बेल्लारी जाने की इजाजत कर्नाटक: लिंगायतों के गढ़ में उतरेंगे राहुल गांधी, सीएम की सीट पर रोड शो करेंगी स्मृति ईरानी#BJP Karnataka chief ministerial candidate BS #Yeddyurappa on Saturday advised people to tie hands and legs of the non-voters and make them vote in favour of Mahantesh Doddagoudar, BJP candidate from Kittur. #KarnatakaElections2018
Read @ANI story | https://t.co/5phMRZa4k1 pic.twitter.com/j9REQAT6y6 — ANI Digital (@ani_digital) May 5, 2018
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, चुनाव 2024 और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
तमिल सिनेमा
स्पोर्ट्स
Advertisement
रंगनाथ सिंहवरिष्ठ पत्रकार
राजस्थान में सरकारी अधिकारी को थप्पड़ मारने वाले के चुनाव लड़ने पर लगे प्रतिबन्ध, तभी बचेगा लोकतंत्र
Opinion