येदियुरप्पा ने क्या कहा है?
कर्नाटक की किट्टूर सीट से बीजेपी उम्मीदवार महंतेश डोड्डागौडर के लिए प्रचार करने पहुंचे येदियुरप्पा ने कहा, ‘’अब आराम मत करें. अगर आपको लगता है कि कोई वोट नहीं कर रहा है, तो उनके घर जाइए, उनके हांथों और पैरों को बांध दीजिए और उन्हें महंतेश डोड्डागौदर के पक्ष में वोट डालने लेकर आइए.’’
येदियुरप्पा ने साधा कांग्रेस पर निशाना
सभा को संबोधित करते हुए येदियुरप्पा ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘’कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया बादामी और चमुंदेश्वरी दोनों सीटों से चुनाव हारेंगे. इसलिए मैं आप लोगों से बीजेपी के पक्ष में वोट के लिए करने को कह रहा हूं.’’
येदियुरप्पा के बारे में जानें
बीएस येदियुरप्पा कर्नाटक में प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं. बीएस येदियुरप्पा शिकारीपुरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. येदियुरप्पा शिवमोगा जिले में स्थित अपने गृहनगर शिकारीपुरा से साल 1983 से आठ बार चुनाव लड़ चुके हैं. बता दें कि 225 विधानसभा सीट वाली कर्नाटक में 12 मई को चुनाव होने हैं और नतीजे 15 मई को घोषित किए जाएंगे.
कर्नाटक वो राज्य है जहां दक्षिण भारत में सबसे पहले बीजेपी का कमल खिला था. अभी वहां कांग्रेस की सरकार है और सिद्धारमैया मुख्यमंत्री हैं. लेकिन बीजेपी वापसी के लिए पूरा जोर लगा रही है. चुनाव में इस बार लिंगायत समाज को अलग धर्म का दर्जा देने का मुद्दा सबसे ज्यादा गरम है.
यह भी पढ़ें-
कर्नाटक: बेहद रोमांचक हुआ बादामी का मुकाबला, सिद्धारमैया के लिए 'खतरे की घंटी'
कर्नाटक: सोने से चमकेगी बीजेपी-कांग्रेस की किस्मत, पढ़ें दोनों पार्टियों का घोषणापत्र
जनार्दन रेड्डी को झटका, SC ने नहीं दी प्रचार के लिए बेल्लारी जाने की इजाजत
कर्नाटक: लिंगायतों के गढ़ में उतरेंगे राहुल गांधी, सीएम की सीट पर रोड शो करेंगी स्मृति ईरानी