राजस्थान: अलवर की रामगढ़ सीट पर BSP उम्मीदवार का निधन, टल सकता है चुनाव
नियमानुसार किसी राष्ट्रीय या राज्य स्तरीय मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के उम्मीदवार के मतदान से पहले निधन होने पर चुनाव को स्थगित कर दिया जाता है.
नई दिल्ली: राजस्थान के अलवर जिले की रामगढ़ विधानसभा सीट पर बीएसपी उम्मीदवार के निधन की वजह से सात दिसंबर को होने वाले मतदान को स्थगित करने की चुनाव आयोग ने तैयारी कर ली है. आयोग के सूत्रों ने गुरुवार को निर्वाचन नियमों के हवाले से बताया कि जल्द ही इस सीट पर चुनाव स्थगित किये जाने की घोषणा की जा सकती है. नियमानुसार किसी राष्ट्रीय या राज्य स्तरीय मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के उम्मीदवार के मतदान से पहले निधन होने पर चुनाव को स्थगित कर दिया जाता है.
आयोग के एक अधिकारी ने बताया ''इससे संबद्ध राजनीतिक दल को नये उम्मीदवार की घोषणा करने का पर्याप्त समय मिल जाता है. नयी तारीख की घोषण नामांकन पत्र दाखिल करने के लिये सात दिन और प्रचार के लिये 14 दिन का समय मिलने की अनिवार्यता को ध्यान में रखते हुये की जायेगी.''
उल्लेखनीय है कि राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों के लिये सात दिसंबर को मतदान प्रस्तावित है. लेकिन अब रामगढ़ सीट पर मतदान स्थगित होने की स्थिति में अब 199 सीटों पर मतदान होगा. रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 21 उम्मीदवार मैदान में हैं.
यह भी देखें