Lok Sabha election 2024 BSP Candidates : लोकसभा चुनाव के दंगल में वैसे तो बीजेपी के नेतृत्व वाले 'एनडीए' और  कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों के गठबंधन 'इंडिया' में सीधी तकरार के आसार हैं. इस बीच बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) भी मैदान में अकेले ताल ठोक रही है, जो दोनों दलों के लिए मुश्किल का सबब साबित हो सकता है.

बीएसपी ने राजस्थान की दो लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान बुधवार (13 मार्च) कर दिया है. अलवर लोकसभा सीट से चौधरी फजल हुसैन और श्रीगंगानगर सीट से देवकरण नायक को पार्टी ने चुनावी दंगल में उतारा है. इसकी घोषणा राजस्थान में बीएसपी के अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने की.
 ‌
बाकी सीटों पर भी उम्मीदवार उतारेगी बीएसपी


बीएसपी नेता बाबा ने कहा कि आने वाले दिनों में राज्य की अन्य सीटों पर भी पार्टी उम्मीदवारों का ऐलान करेगी. उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस पर एक सुर में हमला बोलते हुए कहा कि दोनों ही पार्टियों के नेताओं ने लगातार झूठ बोलकर जनता को ठगा है. उन्होंने कहा कि पिछले दो बार से 25 की 25 सीटें बीजेपी जीत रही है. बावजूद इसके आम जनता को मूलभूत सुविधाओं के लिए परेशान होना पड़ रहा है. इसके साथ ही गरीब, दलित और वंचितों के साथ लगातार अन्याय हो रहा है. बाबा ने ऐलान किया कि उनकी पार्टी के उम्मीदवार सीधे तौर पर बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशियों को टक्कर देंगे.


इंडिया गठबंधन का हिस्सा नहीं बनी हैं मायावती


बता दें कि केंद्र की सत्ता से नरेंद्र मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए बने विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया में बार-बार न्यौते के बावजूद मायावती शामिल नहीं हुईं. उन्होंने साफ कह दिया है कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश और देश के अन्य हिस्सों में बीजेपी और कांग्रेस के खिलाफ ( लोकसभा चुनाव 2024 में) लड़ेगी. उसी कड़ी में राजस्थान से उम्मीदवार उतारे गए हैं.
मालूम हो कि बसपा ने राजस्थान में विधानसभा चुनाव भी लड़ा था. जिसमें बसपा को दो सीटों पर जीत भी मिली थी. सादुलपुर और बाड़ी विधानसभा सीट से बसपा के उम्मीदवार मनोज कुमार और जसवंत सिंह गुर्जर चुनाव जीतकर विधायक बने हैं.  


6 में से 5 उम्मीदवार मुस्लिम


इसके पहले 12 मार्च को बसपा ने यूपी की 4 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की थी. बसपा की इस लिस्ट में खास बात यह थी कि चारों सीट पर मुस्लिम चेहरे को मौका दिया गया है. बसपा ने पीलीभीत से अनीश अहमद खान, मुरादाबाद से इरफान सैफी, कन्नौज से अकील अहमद पट्टा और अमरोहा से डॉ. मुजाहिद हुसैन को टिकट दिया था. अब बुधवार को बसपा ने राजस्थान की दो लोकसभा सीटों से अपने उम्मीदवारों की घोषणा की. जिसमें अलवर और श्रीगंगानगर सीट शामिल हैं. बसपा ने अलवर से फजल हुसैन और श्रीगंगानगर सीट से देवकरण नायक को चुनावी मैदान में उतारा है.


बसपा की अभी तक घोषित 6 उम्मीदवारों में से 5 मुस्लिम चेहरे हैं. इसे बसपा की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है. इन कैंडिडेट्स की वजह से संबंधित लोक सभा क्षेत्रों में विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन का खेल बिगड़ सकता है, क्योंकि मुस्लिम वोट में बंटवारे की संभावना रहेगी.


ये भी पढ़ें:Opinion Poll : कर्नाटक में NDA का परचम, उत्तराखंड में I.N.DI.A का सूपड़ा साफ, देखें ओपिनियन पोल के नतीजे