उत्तर प्रदेश: लोकसभा चुनाव में BSP का पूरा प्रदर्शन, एक क्लिक में जानें यहां
अभी तक के आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी को 299 सीटों पर जीत मिल चुकी है और पार्टी 3 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस की बात करें तो पार्टी इस बार सिर्फ 52 सीटों पर जीत दर्ज करने में कामयाब हो पाई है. बीएसपी अभी तक के आंकड़ों में 9 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है और पार्टी एक सीट पर आगे चल रही है.
नई दिल्ली: देश में 48 साल बाद किसी एक पार्टी को पूर्ण बहुमत मिला है. इससे पहले 1971 के चुनाव में इंदिरा गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी लगातार दूसरे बार पूर्ण बहुमत के साथ सरकार में आने में कामयाब रही थी. बता दें कि अभी तक कुल 533 सीटों पर रिजल्ट की घोषणा कर दी गई है और अब सिर्फ 9 सीटों पर मतों की गणना जारी है. बीजेपी को 299 सीटों पर जीत, 3 पर आगे- अभी तक के आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी को 299 सीटों पर जीत मिल चुकी है और पार्टी 3 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस की बात करें तो पार्टी इस बार सिर्फ 52 सीटों पर जीत दर्ज करने में कामयाब हो पाई है. कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है. पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी इस बार दो सीटों से चुनाव लड़ रहे थे. उन्हें केरल के वायनाड सीट से तो जीत मिली है लेकिन वह अपने पारंपरिक अमेठी सीट से स्मृति ईरानी से चुनाव हार गए हैं. बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी)- उत्तर प्रदेश में इस बार एसपी-बीएसपी ने गठबंधन में चुनाव लड़ा था. इस गठबंधन के बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि इस गठबंधन का प्रदर्शन राज्य में शानदार रहेगा. हालांकि, रिजल्ट ठीक इसके विपरीत आया है. बीएसपी अभी तक के आंकड़ों में 9 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है और पार्टी एक सीट पर आगे चल रही है. वहीं, पार्टी के 2014 के लोकसभा चुनाव परिणाम पर गौर करें तो बीएसपी का खाता भी नहीं खुल पाया था. मायावती नहीं लड़ी थीं चुनाव- बीएसपी चीफ मायावती हालांकि लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ी थीं, लेकिन उन्होंने चुनाव बाद यूपी के किसी सीट से चुनाव लड़ने के संकेत जरूर दिए थे. चुनाव परिणाम आने के बाद मायावती ने गुरुवार को मीडिया को संबोधित किया. मायावती ने हार को स्वीकार किया है. यह भी पढ़ें-