Asaduddin Owaisi Vehicle Attacked: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने दावा किया है कि मेरठ से लौटते वक्त उनकी गाड़ी पर फ़ायरिंग की गई. उन्होंने गाड़ी पर लगी गोलियों के निशान को साझा करते हुए कहा, ''कुछ देर पहले छिजारसी टोल गेट पर मेरी गाड़ी पर गोलियां चलाई गयी. 4 राउंड फ़ायर हुए.'' असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने आगे कहा कि हमलावर 3 से 4 लोग शामिल थे, सब के सब भाग गए और हथियार वहीं छोड़ गए. मेरी गाड़ी पंक्चर हो गयी, लेकिन मैं दूसरी गाड़ी में बैठ कर वहां से निकल गया. हम सब महफ़ूज़ हैं. अलहमदु’लिलाह.
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि हमें लगातार गालियां दी जाती रही है. मेरे घर पर भी हमला हुआ था. हम लोकसभा स्पीकर के सामने अपनी बात रखेंगे. चुनाव आयोग को भी पत्र लिख रहे हैं. आयोग जांच कराए. उन्होंने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कहा कि मेरठ में कार्यक्रम था. वहां पदयात्रा था. वहां से जब हम निकले तो टोल गेट के पास अचानक से आवाज आई. जब दूसरी गोली चली तो पता चला कि यह हमला हो रहा है. हम फौरन दूसरी गाड़ी में चढ़ गए और दिल्ली आ गए. पीछे हमारे काफिले में शामिल एक गाड़ी ने उस हमलावर पर गाड़ी चढ़ा दी. वह गिर गया. फिर दूसरे ने गोली चलाई. पुलिस से हमारी बातचीत हुई है. उन्होंने कहा कि एक को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाने की बात कही है.
कार पर गोलीबारी की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस का जत्था पहुंचा है. पुलिस ने कहा कि एक व्यक्ति को हमले के मामले में हिरासत में लिया गया है. हथियार भी बरामद हुआ है. उद्देश्य क्या था, इस बात की जांच कर रहे हैं. सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रहे हैं. दूसरे आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द होगी.