आज देशभर की नज़रें महाराष्ट्र और हरियाणा में हुए विधानसभा चुनावों के नतीज़ों को पर टिकी हुई है. लेकिन इसके अलावा 18 राज्यों की 51 विधानसभा और 2 लोकसभा सीटों पर भी वोटों की गिनती जा रही है. सुबह से जारी वोटों की गिनती के आधार पर अब सीटों के रुझान आने शुरु हो गए हैं. आइये जानते हैं कि इन सभी 18 राज्यों में किस सीट पर कौन सी पार्टी मार रही है बाजी. इन सीटों पर सोमवार को हुए उपचुनाव में करीब 56.84 फीसदी मतदान हुआ.


विधानसभा के अलावा महाराष्ट्र की सतारा लोकसभा सीट और बिहार की समस्तीपुर लोकसभा सीट पर उपचुनाव हुए थे.

यूपी की 11 विधानसभा सीटों के नतीजे:
यूपी की जिन 11 विधानसभा सीटों के नतीज़ें आ रहे हैं उनमें गंगोह, रामपुर, इगलास(सुरक्षित), लखनऊ कैण्ट, गोविन्दनगर, मानिकपुर, प्रतापगढ, जैदपुर(सु), जलालपुर, बलहा (एससी) और घोसी सीट शामिल हैं.
2 बजे मिले आखिरी अपडेट के मुताबकि इन सीटों में से 7 सीट पर बीजेपी, 2 पर एसपी, 1 पर बीएसपी और 1 पर अपना दल आगे चल रहा है.

गुजरात की 6 विधानसभा सीटों के नतीजे:
यूपी की जिन 6 विधानसभा सीटों के नतीज़ें आ रहे हैं उनमें इनमें अमराई, वाड़ी, खेरालू, थराद, लुणावाडा, बयाड और राधनपुर विधानसभा सीट शामिल हैं. 2 बजे तक मिले आखिरी अपडेट के मुताबिक इन सीटों में से 4 सीट पर कांग्रेस, जबकि 2 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है.

बिहार की 5 विधानसभा सीटों के नतीजे:
यूपी की जिन 5 विधानसभा सीटों के नतीज़ें आ रहे हैं इनमें किशनगंज, सिमरी बख्तियारपुर, दरौंदा, नाथनगर और बेलहर विधानसभा सीट शामिल हैं. 2 बजे तक मिले आखिरी अपडेट के मुताबिक इन सीटों में से 2 पर आरजेडी, 1 पर जेडीयू, 1 पर अन्य और 1 सीट पर एआईएमआईएम आगे चल रही है.

असम की 4 विधानसभा सीटों के नतीजे:
असम की 4 विधानसभा सीटों के नतीजे आ रहे हैं इसमें रंगपारा, सोनारी, रतबारी और जनिया विधानसभा सीट शामिल हैं. इसमें 3 पर बीजेपी और एक पर एआईयूडीएफ आगे चल रही है.

हिमाचल प्रदेश की 2 विधानसभा सीटों के नतीजे:
हिमाचल प्रदेश की जिन 2 विधानसभा सीटों के नतीज़ें आ रहे हैं उनमें हिमाचल प्रदेश की धर्मशाला और पच्छाद सीटें शामिल हैं. इनमें दोनों सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है.

तमिलनाडु की 2 विधानसभा सीटों के नतीजे:
तमिलनाडु की जिन 2 विधानसभा सीटों के नतीज़ें आ रहे हैं उनमें विक्रवंदी और नानगुनेरी शामिल हैं. इन दोनों ही सीटों पर एआईएडीएमके आगे चल रही है.

पंजाब की 4 विधानसभा सीटों के नतीजे:
पंजाब की जिन 4 विधानसभा सीटों के नतीज़ें आ रहे हैं उनमें फगवाड़ा, जलालाबाद, मुकेरियां और दाखा शामिल हैं. इनमें से 3 सीटों पर कांग्रेस और एक पर शिरोमणी अकाली दल आगे चल रहे हैं.

केरल की 5 विधानसभा सीटों के नतीजे:
केरल की जिन 5 विधानसभा सीटों के नतीज़ें आ रहे हैं उनमें तिरुवनंतपुरम, अरूर, कोन्नी, एर्नाकुलम और मंजेश्वरम शामिल हैं.

सिक्किम की 3 विधानसभा सीटों के नतीजे:
सिक्किम की जिन 3 विधानसभा सीटों के नतीज़ें आ रहे हैं उनमें पोकलोक कामरंग, गंगटोक और मरताम-रुमटेक शामिल हैं. इनमें से 2 सीटों पर बीजेपी, जबकि एक सीट पर सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा आगे चल रहा है.

राजस्थान की 2 विधानसभा सीटों के नतीजे:
राजस्थान की जिन 2 विधानसभा सीटों के नतीज़ें आ रहे हैं उनमें झुंझुनूं की मंडावा और नागौर की खींवसर सीटें शामिल हैं. इनमें से एक सीट पर आरएलपी और एक सीट पर कांग्रेस आगे चल रही है.

अरुणाचल की 1 विधानसभा सीट के नतीजे:
अरूणाचल प्रदेश की खोंसा पश्चिम सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे चल रहा है.

मध्य प्रदेश की 1 विधानसभा सीट के नतीजे:
मध्य प्रदेश की झाबुआ सीट पर कांग्रेस आगे चल रही है.

ओडिशा की 1 विधानसभा सीट के नतीजे:
ओडिशा में बारगढ़ जिले की बीजेपुर सीट पर बीजू जनता दल का उम्मीदवार आगे चल रहा है.

छत्तीसगढ़ की 1 विधानसभा सीट के नतीजे:
छत्तीसगढ़ की चित्रकूट सीट पर कांग्रेस पार्टी आगे चल रही है.

पुडुचेरी की 1 विधानसभा सीट के नतीजे:
पुडुचेरी की कामराजनगर सीट पर भी कांग्रेस का बोलबाला है, कांग्रेस के उम्मीदवार इस सीट पर आगे चल रहे हैं.

मेघालय की 1 विधानसभा सीट के नतीजे:
मेघालय की शेल्ला सीट से यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी आगे चल रही है.

तेलंगाना की 1 विधानसभा सीट के नतीजे:
तेलंगाना की हुजूरनगर विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुए थे, इस सीट पर तेलंगाना राष्ट्र समिति पार्टी आगे चल रही है.

विधानसभा के अलावा महाराष्ट्र की सतारा लोकसभा सीट और बिहार की समस्तीपुर लोकसभा सीट पर उपचुनाव हुए थे. महाराष्ट्र की सतारा सीट पर राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी का उम्मीदवार आगे चल रहा है, जबकि बिहार की समस्तीपुर सीट पर लोक जनशक्ति पार्टी आगे चल रही है.