By-Election 2022: देश के 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे 6 नवंबर को आए. नतीजों में एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी का दबदबा कायम दिखा. 7 विधानसभा सीटों में से 4 पर बीजेपी ने कब्जा जमाया, जबकि 3 सीटों पर विपक्ष के उम्मीदवार जीते. इन कुल सात विधानसभा सीटों पर 3 नवंबर को वोटिंग हुई थी, जिसके बाद सबको रिजल्ट आने का इंतजार था. 


बिहार की गोपालगंज, उत्तर प्रदेश की गोला गोकर्णनाथ, हरियाणा की आदमपुर, ओडिशा के भद्रक जिले के धामनगर विधानसभा सीट बीजेपी की झोली में आईं, वहीं बिहार की मोकामा, महाराष्ट्र की अंधेरी ईस्ट और तेलंगाना की मुनुगोडे विधानसभा सीट विपक्षी दलों की झोली में आई. आइए जानते हैं कि इन सातों सीटों पर क्या समीकरण रहे, किस पार्टी को कितना वोट प्रतिशत मिला और आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों पर इस उप चुनाव के नतीजों का क्या असर पड़ेगा?  


बीजेपी द्वारा जीती गईं सीटों पर समीकरण... 


गोपालगंज 
बिहार के गोपालगंज सीट को बीजेपी जीतने में कामयाब रही. यहां मुकाबला आखिर तक बेहद दिलचस्प रहा. आखिर के कुछ राउंड में आरजेडी ने बढ़त बनाई थी, लेकिन 24वें राउंड में बीजेपी ने आरजेडी को मात दे दी. आखिरकार बीजेपी प्रत्याशी कुसुम देवी ने आरजेडी के मोहन गुप्ता को 2183 वोटों से हराया दिया. हालांकि इस जीत में वोट का फासला बहुत कम रहा. गोपालगंज के पूर्व विधायक सुभाष सिंह की मौत के बाद यह सीट खाली हुई थी.


बीजेपी उम्मीदवार कुसुम देवी को 70032 वोट मिले, जबकि आरजेडी के मोहन गुप्ता को 68243 वोट मिले. अगर इस सीट पर डाले गए वोट प्रतिशत की बात की जाए तो बीजेपी को 41.6 तो आरजेडी को 40.53 प्रतिशत वो हासिल हुए. जबकि वोटरों में सेधमारी करते हुए ओवैसी की पार्टी AIMIM ने 7.25 प्रतिशत वोट बटोरने में कामयाब रही. यहां बसपा का वोट प्रतिशत 5.26 रहा. 


गोला गोकर्णनाथ
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले की गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट के उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रत्याशी अमन गिरि ने 34 हजार से भी ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है. अमन गिरि ने समाजवादी पार्टी के अपने निकटतम प्रतिद्वंदी विनय तिवारी को 34,298 वोटों से हराया. गिरि को कुल 1,24,810 वोट मिले. वहीं, विनय तिवारी को 90,512 वोट प्राप्त हुए.


गोला गोकर्णनाथ सीट पर बीजेपी को 55.88 प्रतिशत वोट हासिल हुए, तो वहीं समाजवादी पार्टी को 40.52 प्रतिशत वोट मिले. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और कांग्रेस ने इस उपचुनाव में अपने उम्मीदवार नहीं उतारे थे. लिहाजा मुख्य मुकाबला बीजेपी के अमन गिरि और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी विनय तिवारी के बीच रहा.


आदमपुर
पाला बदलकर कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए कुलदीप बिश्नोई की आदमपुर में नाक की लड़ाई मानी जा रही थी, क्योंकि यह उनके परिवार की पारंपरिक सीट है. ऐसे में बीजेपी ने आदमपुर से कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई को टिकट दिया था. बीजेपी के भव्य बिश्नोई ने 67,492 हासिल करके उपचुनाव जीता, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी, कांग्रेस के जय प्रकाश- जिन्हें आमतौर पर जेपी के रूप में जाना जाता है- को 51,752  मिले. वहीं इनेलो के कुर्दा राम नंबरदार को 3.99 फीसदी वोट के साथ 5,248 वोट मिले. जबकि आम आदमी पार्टी के सतेंद्र सिंह को सिर्फ महज 2.6 फीसदी वोट प्रतिशत के साथ 3,420 वोट मिले.


चुनाव में बीजेपी को 51.32 प्रतिशत वोट और कांग्रेस 39.35 प्रतिशत वोट हासिल हुए. हालांकि हरियाणा के आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला होगा यह देखने वाली बात होगी.  


धामनगर 
ओडिशा के धामनगर विधानसभा सीट पर आए रिजल्ट से सत्ताधारी बीजेडी को कड़ा झटका लगा है. यहां से बीजेपी उम्मीदवार सूर्यवंशी सूरज ने अपने प्रतिद्वंदी बीजेडी उम्मीदवार अंबाती दास को 9,881 वोट के अंतर से हराया. सूर्यवंशी सूरज को 80090 वोट मिले तो नहीं, बीजेडी के अंबाती दास को 70288 वोट हासिल हुए. कांग्रेस के प्रत्याशी बाबा हरेकृष्णा सेठी को केवल 3,561 वोट मिले. 


वहीं वोट में मामले में भी बीजेपी आगे रही. बीजेडी से 6 फीसदी ज्यादा वोट प्रतिशत के साथ बीजेपी को 49.09 प्रतिसत मत मिले, जबकि बीजेडी को 43.05 वोट प्रतिशत के साथ संतोष करा पड़ा. धामनगर के पूर्व विधायक और सूर्यवंशी सूरज के पिता विष्णु चरण सेठी के निधन के बाद यहां चुनाव करवाए गए थे.   



विपक्षी पार्टियों द्वारा जीती गईं सीटों पर समीकरण... 


मोकामा
मोकामा उपचुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की प्रत्याशी नीलम देवी ने बीजेपी की सोनम देवी को 16 हजार से ज्यादा वोटों से हराया. बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी 16741 वोट से चुनाव जीती हैं. नीलम देवी को 79744 वोट हासिल हुए, तो वहीं बीजेपी की सोनम देवी को आरजेडी के मुकाबले 63003 वोट मिले. 


मोकामा विधानसभा के उप चुनाव में वोट प्रतिशत की बात करें तो राष्ट्रीय जनता दल को 53.44 और बीजेपी को 42.22 प्रतिशत वोट मिले.  


अंधेरी ईस्ट
महाराष्ट्र की अंधेरी ईस्ट विधानसभा पर हुए उपचुनाव का रिजल्ट दिलचस्प रहा. इस सीट पर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की उम्मीदवार ऋतुजा लटके अकेली बड़ी उम्मीदवार थीं. जिसकी वजह से ऋतुजा लटके की भारी मतों से जीत हुई है. शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) उमीदवार ऋतुजा लटके ने 53,471 वोटों से जीत हासिल की. बता दें कि बीजेपी ने इस सीट पर अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली थी, जिसके बाद यह मुकाबला एकतरफा हो गया था.  


अंधेरी ईस्ट विधानसभा के उप चुनाव में वोट प्रतिशत की बात करें तो शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) 76.85 और नोटा का बटन दबाने वालों को वोट प्रतिशत 14.79 फीसदी है. 


मुनुगोडे
तेलंगाना की मुनुगोडे विधानसभा सीट पर सत्तारूढ़ टीआरएस के उम्मीदवार के. प्रभाकर रेड्डी को जीत मिली. के. प्रभाकर रेड्डी ने अपने प्रतिद्वंदी बीजेपी उम्मीदवार राजगोपाल रेड्डी को हराया. के. प्रभाकर रेड्डी को 97006 वोट मिले जबकि बीजेपी के राजगोपाल को 86697 वोट हासिल हुए. वहीं कांग्रेस की उम्मीदवार पल्लवी को 23906 वोट मिले. इस तरह टीआरएस ने यह चुनाव 10,113 वोटों से जीत लिया.


मुनुगोडे सीट पर वोट प्रतिशत की बात करें तो यहां टीआरएस को सबसे ज्यादा 42.95 फीसदी, बीजेपी को 38.38 फीसदी और कांग्रेस को 10.58 प्रतिशत वोट मिले. इस एक सीट पर 47 उम्मीदवार मैदान में थे.